WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

20 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2023

20 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

20 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (20 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 दिसंबर 2023

Q1. राज्यपाल ने 16वीं राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में किसको शपथ दिलाई है?

(a) दीपचंद खैरिया

(b) कालीचरण सराफ

(c) हरिमोहन शर्मा

(d) वासुदेव देवनानी

Answer: B

  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ 16वीं राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे।
  • कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर बनाने के साथ उनके सहयोग के लिए तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया है। इसमें वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सम्मिलित हैं।

NOTE: प्रोटेम स्पीकर का संविधान में कोई भी उल्लेख नहीं है।

Q2. नई दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 35

(b) 40

(c) 43

(d) 65

Answer: C

  • नई दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राजस्थान ने कुल 43 (10 स्वर्ण, 20 रजत और 13 कांस्य) पदक पदक जीते हैं। और राजस्थान छठे स्थान पर रहा।
  • पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन 10 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में हुआ।
  • हरियाणा ने 40 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य पदक सहित कुल 105 पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

Q3. राजस्थान सरकार द्वारा करो से प्राप्त आय में आबकारी (शराब) कर से प्राप्त आय का हिस्सा कितने प्रतिशत है?

 (a) 14.89 प्रतिशत

(b) 16 प्रतिशत

(c) 10.08 प्रतिशत

(d) 20.22 प्रतिशत

Answer: A

  • आबकारी विभाग राज्य का दूसरा बड़ा रेवेन्यू डिपार्टमेंट हैं।

Q4. हैदराबाद में 21 दिसंबर तक होने वाली स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के 85 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भारत की तरफ से कौन सा खिलाड़ी खेलेगा?

(a) अभिनव चौधरी

(b) लक्ष्य चाहर

(c) हर्ष अग्रवाल

(d) कृष्ण कुमार

Answer: D

  • झुंझुनूं के लाडूंदा गांव का कृष्ण कुमार हैदराबाद में 18 से 21 दिसंबर तक होने वाली स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के 85 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भारत की तरफ से खेलेगा।

Q5. कर्नाटक में आयोजित 33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में राजस्थान गर्ल्स टीम ने कौन सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

  • कर्नाटक के तुमकुर जिले के तिपतुर में 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित हुई 33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में राजस्थान गर्ल्स टीम ने कांस्य पदक जीता है।

Q6. बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सामाजिक मूल्यों के साथ सामाजिक बदलाव के लिए सभी सरकारी स्कूल में अब कितने सदस्यों के चाइल्ड राइट क्लब बनेंगे

(a) 25

(b)  15

(c) 30

(d) 20

Answer: A

Q7. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से पांच दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण का आयोजन कहां किया गया है?

(a) काजरी, जोधपुर

(b) आफरी, जोधपुर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) में भारतीय वन सेवा अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण इंटीग्रेटेड एप्रोच फॉर सस्टेनएबल डेवलपमेंट ऑफ़ फ्रजाइल डेजर्ट इकोसिस्टम विषय पर आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!