WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 16 दिसंबर 2023

16 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 16 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

16 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (16 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 दिसंबर 2023

Q1. दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में सीकर की रजनी ने सीनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

ये भी पढ़ें:राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ दिसंबर 2023

Q2. लंदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कार डिजाइन क्षेत्र (कलर एवं इंटीरियर) में किसने विश्व का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है?

(a) रूमा देवी

(b) प्रिया गुप्ता

(c) रेखा मीणा

(d) दिव्यकृति सिंह

Answer: C

  • रेखा मीणा को लंदन में आयोजित एक प्रतियोगिता में कार डिजायन क्षेत्र (कलर एवं इंटीरियर) में विश्व का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। रेखा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एशिया की एक मात्र महिला थी।
  • खेतड़ी उपखंड के त्यौंदा गांव की रेखा मीणा स्वीडन में कार कम्पनी वॉल्वो में सीनियर डिजाइन मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

Q3. पंडित मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय (उदयपुर) में कितने नए विषयों को मंजूरी दी गई है?

(a)  6

(b)  4

(c) 8

(d) 9

Answer: A

  • पंडित मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय (उदयपुर) में 6 नए विषयों को मंजूरी दी गई है। इससे अब सभी 14 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) किया जा सकेगा।
  • सभी प्रकार के पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला यह राज्य सरकार का पहला आयुर्वेद कॉलेज होगा।

Q4. भारत सरकार ने किस जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भटेवर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित घोषित किया है?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: D

  • राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भटेवर को भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित घोषित किया।
  • प्रमाणित होने पर संस्थान को इंसेंटिव के रूप में 3 वर्षों तक प्रति वर्ष 3 लाख रुपये मिलेंगे, जिसका उपयोग संस्थान पर सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च किया जायेगा।

Q5. UAE में आयोजित एशियाई युवा शतरंज U-8 प्रतियोगिता में किसने रजत पदक जीता है?

(a) गौरी माहेश्वरी

(b) अदिति

(c) कियाना परिहार

(d) अवनी लेखरा

Answer: C

  • UAE में चल रही एशियाई युवा शतरंज प्रतियोगिता के रैपिड मुकाबले में उदयपुर की होनहार शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार ने रजत पदक जीता है।
  • यूएई में चल रही एशियन यूथ शतरंज चैम्पियनशिप में 21 देशों के 18 वर्ष से कम उम्र के 600 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं।

Q6. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2022 के अंतर्गत भवन वर्ग का प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) अजमेर रेलवे वर्कशॉप

(b) जोधपुर रेलवे वर्कशॉप

(c) जयपुर रेलवे वर्कशॉप

(d) बीकानेर रेलवे वर्कशॉप

Answer: A

  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 1991 से हर साल 14 दिसंबर को मनाया जा रहा है।

Q7. 11 से 14 जनवरी 2024 के बीच उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का कौन-सा संस्करण आयोजित होगा?

(a)  6वां संस्करण

(b)  10वां संस्करण

(c) 5वां संस्करण

(d) 7वां संस्करण

Answer: B

  • उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का 10वां संस्करण 11 से 14 जनवरी 2024 के बीचआयोजित किया जाएगा। इसमें उदयपुर में बने वेटलैंड को प्रमोट किया जाएगा।
  • बच्चों में पक्षियों के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बात पर जोर दिया गया कि इस आयोजन में सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को अधिक से अधिक शामिल किया जाए।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!