WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 15 दिसंबर 2023

15 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 15 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

15 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (15 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 दिसंबर 2023

Q1. राजस्थान ने किस वन्यजीव स्थल को आर्द्रभूमि घोषित करने हेतु केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है?

(a) खींचन, फलोदी

(b) लूणकरणसर, बीकानेर

(c) कानवास पक्षी विहार, कोटा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

  • वेटलैंड (आर्द्रभूमि), बाढ़ या मिट्टी की संतृप्ति की विशेषता वाला जटिल पारिस्थितिकी तंत्र है, आर्द्रभूमियों को आमतौर पर मिट्टी और पौधों के जीवन के अनुसार दलदल, और अन्य समान वातावरण के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
  • राज्य में सांभर एवं केवलादेव ऐसी आर्द्रभूमि है जो की देशी विदेशी पक्षियों एवं अन्य वन्य जीवों के आकर्षण का केंद्र है।
  • इस से पूर्व मेनार तालाब उदयपुर का प्रस्ताव तैयार कर वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जा चुका है।

Q2. केंद्र सरकार द्वारा राज्य की किस खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया गया है?

(a) रवि बिश्नोई

(b) दिव्यकृति सिंह

(c) अवनी लेखरा

(d) दर्शना चौधरी

Answer: B

  • घुड़सवारी में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता दिव्यकृति सिंह को अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया गया है। दिव्यकृति सिंह घुड़सवारी एथलीट हैं।
  • दिव्यकृति सिंह को राज्य चुनाव आइकन भी नियुक्त किया गया था।

Q3. राजस्थान साहित्य अकादमी ने वर्ष 2023-24 के लिए मीरा पुरस्कार किस देने की घोषणा की है?

(a) अतुल कुमार

(b) देवीलाल महिया

(c) रत्नकुमार सांभरिया

(d) बिलाल पठान

Answer: C

  • रत्नकुमार सांभरिया को उनके उपन्यास ‘सांप’ के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर ने वर्ष 2023-2024 का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार प्रदान किया है।

ये भी पढ़ें:: राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023-24

Q4. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में ‘नौ बैग डे’ की एक्टिविटी के लिए ‘लैब डे‘ का आयोजन कब किया गया है?

(a) 9 दिसंबर, 2023

(b) 5 दिसंबर, 2023

(c) 7 दिसंबर, 2023

(d) 10 दिसंबर, 2023

Answer: A

  • 9 दिसंबर, 2023 को राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में ‘नो बैग डे’ की एक्टिविटी के तहत ‘लैब डे’ का आयोजन किया गया है।
  • नो बैग डे के अवसर पर ‘लैब डे’ मनाने का उद्देश्य, प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रभावी शिक्षण एवं विद्यार्थियों के लिये सीखने के अवसरों में वृद्धि करना है।

Q5. राज्य के किस बायोलॉजिकल पार्क में छत्तीसगढ़ के रायपुर जू से नर शेर लाया जाएगा?

(a) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(b) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

(c) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

(d) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

Answer: D

Q6. राजस्थान में राजस्थानी मांडणा प्रतियोगिता कहां आयोजित की गई है?

(a) आईआईएम, उदयपुर

(b) आर्य कॉलेज, जयपुर

 (c) कमला नेहरू महिला कॉलेज, जोधपुर

(d) आनंद इंटरनेशनल कॉलेज, जयपुर

Answer: C

Q7. जेंडर संवेदनशीलता के लिए 2023 का दक्षिणी एशियाई लाडली मीडिया अवार्ड राज्य के किस पत्रकार को दिया गया है?

(a) कानाराम मूंडियार

(b) गोपाल कृष्ण व्यास

(c) जितेंद्र सिंह शेखावत

(d) अमित बैजनाथ गर्ग

Answer: A

जेंडर संवेदनशीलता के लिए 2023 का दक्षिणी एशियाई लाडली मीडिया अवार्ड पत्रकार कानाराम मूंडियार को दिया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!