WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2023

14 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

14 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (14 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 दिसंबर 2023

Q1. राजस्थान में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान’ कब आयोजित किया जाएगा?

(a) 14 दिसंबर, 2023

(b) 16 दिसंबर, 2023

(c) 18 दिसंबर, 2023

(d) 20 दिसंबर, 2023

Answer: B

  • राजस्थान में 16 दिसंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी।
  • इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और कमजोर आय वर्ग के लोगों को इस योजना के दायरे लाना है।

Q2. जोधपुर में किस भारत-कोरिया सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम की शुरुआत हुई है?

(a) वाणिज्य सर्जन

(b) विज्ञान सर्जन

(c) सारंग सर्जन

(d) कला सृजन

Answer: C

Q3. नाइटहुड का ‘ऑर्डर ऑफ लॉयन ऑफ फिनलैंड’ के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नरेंद्र सिंह रावत

(b) प्रणव भार्गव

(c) मीना भंडारी

(d) विष्णु प्रजापत

Answer: B

Q4. अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल के वर्ष 2024 के ट्रेडिंग डेस्टिनेशंस के लिए राज्य के किस जिले को चयनित किया गया है?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: D

  • अमेरिकन एक्सप्रेस की ओर से जारी की गई सूची में दुनिया के 10 बेहतरीन शहरों में 2024 बेस्ट ट्रेंडिंग डेस्टिनेशंस में लेकसिटी उदयपुर को शामिल किया गया हैं।
  • देश से महज केवल 1 शहर उदयुपर को ही जगह मिल पाई हैं। यहां की संस्कृति, इतिहास, सुंदरता को देखते हुए इसे वर्ल्ड के टॉप शहरों का दर्जा मिला हैं।

Q5. निर्वाचित राजस्थान विधानसभा के किस विधायक को अमेरिकी संसद द्वारा सम्मानित किया जाएगा?

(a) रविंद्र सिंह भाटी

(b) मोहन यादव

(c) भजनलाल शर्मा

(d) वसुंधरा राजे

Answer: A

  • अमेरिकी संसद द्वारा रविंद्र सिंह भाटी की सेवा के प्रति अटूट समर्पण के लिए सम्मानित करेगी। रविंद्र सिंह भाटी शिव, बाड़मेर से विधायक हैं और सबसे युवा MLA हैं।

Q6. सांगरी के उपयोग से गंभीर रोगों में कॉम्प्लिकेशन कम करने का उद्देश्य किस संस्थान द्वारा किया जाएगा?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) प्राणी शास्त्र विभाग JNVU, जोधपुर

(d) a व b दोनों

Answer: C

  • खेजड़ी की हरि फलियों को सांगरी कहा जाता है। इनका प्रयोग सब्जी व अचार के रूप में किया जाता है।

Q7. हाल ही में ‘माणक अलंकरण पुरस्कार’ हेतु जयपुर के किस पत्रकार का चयन किया गया है?

(a) मनीष कुमार

(b) अमित बैजनाथ गर्ग

(c) गोपाल कृष्ण व्यास

(d) हनुमान प्रसाद

Answer: B

  • खोजपूर्ण एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राजस्थान के पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दैनिक जलतेदीप के संस्थापक स्व. माणक मेहता की स्मृति में प्रतिवर्ष एक मेधावी पत्रकार को ‘माणक अलंकरण’ से सम्मानित किया जाता है।
  • वर्ष 1981 में स्थापित ‘माणक अलंकरण’ से अब तक प्रदेश के 41 पत्रकार सम्मानित हो चुके हैं।

1 thought on “14 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2023”

  1. I like your content but this channels is not on telegram and other. also not available pdf. I request you to that start to show pdf on this page.

    Thank you

    Reply

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!