WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 5 दिसंबर 2023

5 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 5 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

5 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (5 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 दिसंबर 2023

Q1. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना के लिए कुल कितने मतगणना केंद्र बनाए गए?

(a) 33

(b) 36

(c) 25

(d) 29

Answer: B

  • राजस्थान में 16वीं विधानसभा के लिए चुनाव हुए हैं, जिनकी मतगणना 3 दिसंबर को हुई हैं।
  • मतगणना के लिए कुल 36 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जयपुर, जोधपुर और गंगानगर में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

Q2. भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किस विश्वविद्यालय में किया गया?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) महर्षि अरविंद विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: A

Q3. पश्चिम क्षेत्र संस्कृति केंद्र की ओर से 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Answer: C

  • शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन उदयपुर में किया जाएगा, जिसका उद्घाटन कलराज मिश्र के द्वारा किया जाएगा।
  • पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र मुख्यालय- पिछोला झील बागोर की हवेली, उदयपुर

Q4. राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में रैपिड फायर पिस्टल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?

(a) सुभाष

(b) अनंतजीत

(c) ऋषभ जैन

(d) अभिनव चौधरी 

Answer: D

  • अभिनव चौधरी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है।

Q5. राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में सबसे युवा एवं सबसे बुजुर्ग विधायक बनने वाले क्रमश: है?

(a) दीया कुमारी, हंसराज पटेल

(b) रविंद्र सिंह भाटी, हरिमोहन शर्मा

(c) राजकुमार रोत, सिद्धि कुमारी

(d) पुष्पेंद्र सिंह, अंशुमन सिंह

Answer: B

  • सबसे अमीर विधायक- सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व से विधायक है।)
  • सबसे गरीब विधायक- राजकुमार रोत (डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट से विधायक है।)

Q6. हाल ही में राजस्थान से किसे विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया है?

(a) प्रशांत अग्रवाल

(b) भंवरसिंह

(c) डॉ. वैभव भंडारी

(d) अनिल भोजक

Answer: A

  • अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। पहली बार 1992 में मनाया गया।
  • इस दिन का उद्देश्य विकलांगता के मुद्दों की समझ को बढ़ावा देना और विकलांग व्यक्तियों की गरिमा, अधिकारों और कल्याण के लिए समर्थन जुटाना है।

Q7. दो दिवसीय राजस्थान साहित्य महोत्सव आडावल फेस्टिवल-2023 कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) कोटा

(b) अजमेर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: C

  • दो दिवसीय राजस्थान साहित्य महोत्सव आडावल का आयोजन उदयपुर में किया जाएगा।
  • राजस्थान साहित्य महोत्सव ‘आडावळ’ लोक कलाकारों के कला सम्मान के साथ युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!