WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 2 दिसंबर 2023

2 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 2 दिसंबर 2023-https://myrpsc.in

2 December 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi

2 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (2 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 दिसंबर 2023

Q1. केप-टाउन विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका के ड्रग डिस्कवरी रिसर्च सेंटर में किसे वैज्ञानिक पद पर चयनित किया गया है?

(a) कलराज मिश्र 

(b) सुनील जाखड़

(c) भंवरसिंह जाखड़

(d) वैभव गहलोत

Answer: C

  • ड्रग डिस्कवरी रिसर्च सेंटर में राजस्थान के बाड़मेर जिले के भंवरसिंह जाखड़ को वैज्ञानिक पद पर चयनित किया गया है।

Q2. 1 से 3 दिसंबर 2023 तक कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) कोटा

(b) राजसमंद

(c) भीलवाड़ा

(d) अलवर

Answer: B

  • कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन 1 से 3 दिसंबर के बीच होगा। यह उत्सव कला और संस्कृति में महाराणा कुंभा के योगदान का जश्न मनाता है।

Q3. अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान ने कितने पदक जीते हैं?

(a) तीन

(b) दो

(c) पांच

(d) चार

Answer: B

  • सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान में कुल तीन पदक जीते है।
  • पुरुष टीम ने रजत पदक, महिला टीम ने कांस्य पदक, व्यक्तिगत में विकास यादव ने कांस्य पदक जीता है।

Q4. हाल ही में विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?

(a) पवन व्यास

(b) रवि सोनी

(c) लक्ष्मण व्यास

(d) कैलाश सोनी

Answer: D

  • भीलवाड़ा के कैलाश सोनी ने हाल ही में विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसका वजन 185 किलो है। और यह 1 हजार किलो के तवे पर बनाई गई है।
  • इससे पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में साल 2012 में विश्व की सबसे बड़ी रोटी का निर्माण गुजरात के जामनगर में किया गया था, जिसका वजन 145 किलो था।

Q5. 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष स्कीट शूंटिंग प्रतिस्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) सुभाष

(b) ऋषभ जैन

(c) अनंतजीत

(d)  सैयद जुनैद

Answer: C

Q6. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में राजस्थान मूल के विद्यार्थियों को पहली बार कितने प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा?

(a) 29

(b) 23

(c) 33

(d) 25

Answer: A

Q7. नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ एंप्लॉयमेंट फॉर डिसएबल्ड पीपल द्वारा वर्ष 2023 के लिए किसे यशवंत केलकर और हेलन केलर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

(a) दिव्यकृति सिंह

(b) डॉ. शीला आसोपा 

(c) डॉ. वैभव भंडारी

(d) वीनूवन्ती सैन

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!