WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 30 नवंबर 2023

30 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 30 नवंबर 2023-https://myrpsc.in

30 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (30 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023

राजस्थानकरंटअफेयर्स MCQ 30 नवंबर 2023

Q1. हाल ही में राजस्थान एनसीसी बटालियन द्वारा पुनीत सागर अभियान कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

Answer: B

स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुनीत सागर अभियान कोटा में आयोजित किया गया है, इसका उद्देश्य चंबल की सफाई करना।

कोटा से संबंधित जानकारी

  • राज्य का दूसरा प्लाज्मा बैंक
  • राज्य का पहला बोन बैंक
  • ट्रैफिक लाइट फ्री शहर

Q2. राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान में कहाँ किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) जोधपुर

(d) अजमेर

Answer: A

राष्ट्रीय खादी ग्रामोउद्योग आयोग स्थापना- 1957

Q3. राज्य के किस संस्थान ने नीति आयोग के वूमेनआंत्रप्रेन्योर प्लेटफार्म से जुड़ी महिला उद्यमियों के लिए सहायता योजना शुरू की है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) IIM, उदयपुर

(c) BITS पिलानी, झुंझुनू

(d) राजीविका जयपुर

Answer: C

Q4. स्वर्ण नगरी जैसलमेर से दिल्ली तक स्पाइस जेट की ओर से हवाई सेवा कब से शुरू होगी?

(a) 30 जनवरी, 2024

(b) 1 जनवरी, 2024

(c) 30 दिसंबर, 2023

(d) 1 दिसंबर, 2023

Answer: D

Q5. कृषि क्षेत्र में विस्तार हेतु ड्रोन लैब की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

Answer: C

  • महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के बीच एक MoU हुआ है।
  • इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य पीएचडी, अनुसंधान और विकास गतिविधियों को प्रौन्नत करने के लिए फसलों में कीटनाशकों के छिड़काव और क्षेत्र के अध्ययन में ड्रोन के उपयोग के विभिन्न विकल्पों का पता लगाया जाएगा।

Q6. बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस स्पर्धा के किस वर्ग में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी है?

(a) सब जूनियर वर्ग

(b) जूनियर वर्ग

(c) सीनियर वर्ग

(d) महिला वर्ग

Answer: A

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2023

Q7. UAE में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए उदय सहारण का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?

(a) बीकानेर

(b) जैसलमेर

(c) अजमेर

(d) श्रीगंगानगर

Answer: D

एशिया कप 8 दिसंबर को शुरू होगा, जिसमें भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा और फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!