WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

23 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 23 नवंबर 2023

23 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 23 नवंबर 2023-https://myrpsc.in

23 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 नवंबर 2023

Q1. हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किसका ‘जल प्रहरी अवॉर्ड’ के लिए राजस्थान से चयन किया गया है?

(a) जयेश जोशी

(b) विष्णु मित्तल

(c) डॉ. मीना कुमारी जांगिड़

(d) गायत्री देवी यादव

Answer: C

Q2. हाल ही में ‘धरती धोरां री’ महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) ललित कला अकादमी, जयपुर

(b) महाराणा प्रताप सभागार, जयपुर

(c) अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, जयपुर

(d) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

Answer: B

  • इंफोसिस फाउन्डेशन और भारतीय विद्या भवन की ओर से महाराणा प्रताप सभागार, जयपुर में 7 दिवसीय लोक संगीत महोत्सव ‘धरती धोरां री’ का आयोजन किया गया।
  • ‘धरती धोरा री’ रचना के रचयिता कन्हैयालाल सेठिया हैं।

Q3. जलवायु के साथ कृषि तकनीकि के अध्ययन हेतु किस संस्थान ने कृषि विश्वविद्यालय कोयंबटूर तमिलनाडु के साथ MoU किया है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) श्री करण नरेंद्र कृषि विद्यालय, जोबनेर

(c) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) महाराणा प्रताप प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: A

Q4. रियाद में आयोजित सऊदी इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन कप के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय ड्रेसेज चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने तीन पदक जीते हैं?

(a) अदिति

(b) अवनि लेखरा

(c) दर्शना राठौर

(d) दिव्यकृति सिंह

Answer: D

  • सऊदी इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन कप के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय ड्रेसेज चैम्पियनशिप में दिव्यकृति सिंह राठौड़ ने घुड़सवारी उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक(1रजत + 2 कांस्य) जीते हैं।

Q5. जयपुर स्थित नाहरगढ़ किले की वैक्स म्यूजियम में किस भारतीय क्रिकेटर की मोम प्रतिमा स्थापित की जाएगी?

(a) सचिन तेंदुलकर

(b) विराट कोहली

(c) रोहित शर्मा

(d) महेंद्र सिंह धोनी

Answer: B

  • जयपुर स्थित नाहरगढ़ किले की वैक्स म्यूजियम में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की मोम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
  • विराट कोहली की प्रतिमा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा के साथ स्थापित की जाएगी।
  • वैक्स का पुतला युगल मूर्तिकार गणेश और लक्ष्मीनारायण द्वारा तैयार किया जा रहा है जबकि पोशाकें बॉलीवुड डिजाइनर बोध सिंह द्वारा बनाई जा रही हैं।
  • महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर की वैक्स की प्रतिमा भी जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित है।

Q6. दिल्ली में 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में राज्य के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अमित तंवर

(b) सैयद जुनैद

(c) रवि ओझा

(d) रिषभ जैन

Answer: B

Q7. पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों के विज्ञान विषय के शिक्षकों को देश के किस सर्वोचय शिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग दी जाएगी?

(a) IIT, जोधपुर

(b) IIM, उदयपुर

(c) BITS पिलानी, झुंझुनू

(d) MNIT, जयपुर

Answer: A

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर में लगभग 14 हजार 500 स्कूलों को पीएम श्री योजना यानी (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत अपग्रेड किया जाएगा।
  • पीएम श्री योजना के तहत राजस्थान में 716 सरकारी स्कूलों का विकास किया जाएगा।
  • पीएम श्री योजना 5 सितंबर, 2022 को शुरू की गई थी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!