WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 21 November 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स 21 नवंबर 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 21 November 2023 : (21 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 नवंबर 2023

Q1. आत्मनिर्भर भारत निर्माण रत्न अवॉर्ड-2023 के लिए राजस्थान से किसका चयन किया गया है?

(a) रूमा देवी

(b) लक्ष्मी मित्तल

(c) डॉ. पूनमचंद जोशी

(d) हरिसिंह रांका

Answer: C

 रूमा देवी: राजिविका की ब्रांड एंबेसडर 

Q2. राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कौन-सा है?

(a) सरदारपुरा, जोधपुर

(b) शेरगाँव, माउंट आबू

(c) मालीगंडा, जैसलमेर

 (d) श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर

Answer: B

  • राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र माउंट आबू के शेरगाँव में नया मतदान केंद्र संख्या 170 बनाया गया है। यह गांव 1500 मीटर की ऊंचाई पर आबू पर्वत के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।

Q3. 19वें अंतर्राष्ट्रीय चुनावी मामलों के कॉन्फ्रेंस और पुरस्कार समारोह में किसे प्रतिष्ठित ‘इलेक्शन कमिश्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. मधुकर गुप्ता

(b) प्रवीण कुमार

(c) राजीव कुमार 

(d) हीरालाल सामरिया

Answer: A

  • आईएएस डॉ. मधुकर गुप्ता को पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित 19वें अंतर्राष्ट्रीय चुनावी मामलों के कॉन्फ्रेंस और पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘इलेक्शन कमिश्नर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है।
  • डॉ. मधुकर गुप्ता को अगस्त 2022 में राजस्थान का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था।

Q4. राज्य आबकारी निरोधक दल का प्रतीक चिह्न और ध्वज तैयार करवाया गया है, इसका ध्येय वाक्य क्या होगा?

(a) शीलं परम भूषणम्

(b) आबकारी व अनुशासन

(c) सरकार करे सारोकार

(d) अनुशासन एवं राजस्व अर्जन

Answer: D

  • आबकारी विभाग ने राजस्थान पुलिस की तरह आबकारी निरोधक दल का प्रतीक चिह्न और ध्वज तैयार करवाया है। प्रतीक चिह्न पर अशोक स्तंभ, उसके नीचे सत्यमेव जयते और ध्येय वाक्य राजस्व अर्जन एवं अनुशासन लिखा रहेगा।
  • राज्य का दूसरा सबसे ज्यादा राजस्व आय अर्जित करने वाला विभाग।

Q5. ऑनलाइन ट्रैवलर पोर्टल भिलोफिलिया ने दिसंबर माह में घूमने के लिए देशभर के 35 शहरों में राजस्थान के किन शहरों को शामिल किया है?

(a) जैसलमेर, जयपुर

(b) उदयपुर, रणथंभौर

(c) जैसलमेर, कोटा

(d) a और b दोनों

Answer: D

Q6. नेशनल साइंस म्यूजियम थाईलैंड में हो रहे हार्मनी वर्ल्ड पपेट रोबोट इनोवेशन फेस्टिवल 2023 में किसका चयन हुआ है?

(a) अमित तंवर

(b) रिषभ जैन

(c) परनीत कौर

(d) देवेंद्र झाझड़िया

Answer: A

Q7. हाल ही में जयपुर का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?

(A) 292वां

(B) 296वां

(C) 293वां

(D) 295वां

Answer: B

  • हाल ही में जयपुर का 296वां स्थापना दिवस मतदाता जागरुकता के रूप में मनाया।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!