WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

18 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 18 नवंबर 2023

18 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 18 नवंबर 2023-https://myrpsc.in

18 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (18 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 नवंबर 2023

Q1. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में 16 से 22 नवंबर तक किस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है?

(a) लोकतंत्र सप्ताह

(b) सतरंगी सप्ताह

(c) चुनाव सप्ताह

(d) मतदान सप्ताह

Answer: B

राज्य में मतदान जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु 16 से 22 नवंबर तक सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

  • 16 नवंबर को लोक नृत्यों के माध्यम से पीवीटीजी, विमुक्त और घुमंतू वर्ग के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
  • 17 नवंबर को म्यूजिकल बैंड की सुर लहरियो के माध्यम से कामगार, मजदूर, दिहाड़ी मजदूरों को जागरूक किया जाएगा।
  • 18 नवंबर को वॉकाथोन का आयोजन होगा।
  • 19 नवंबर को ट्राई साइकिल रैली निकालकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।
  • 20 नवंबर को मतदाता रैली एवं फ़्लैश मॉब का कार्यक्रम होगा।
  • 21 नवंबर को महिला रंगोली व महिला मार्च का कार्यक्रम होगा। इसमें महिला मतदाता, महिला कार्मिक, महिला बीएलओ, महिला खिलाड़ी शामिल होंगे।
  • 22 नवंबर को वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम होगा। इसमें नैतिक एवं सूचित मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ नवंबर 2023

Q2. थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?

(a) परनीत कौर

(b) कविता शर्मा

(c) अवनी लेखरा

(d) प्रियंका चौहान

Answer: A

Q3. राजस्थान के किस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी का निधन होने के कारण विधानसभा चुनाव 199 सीटों पर होंगे?

(a) शिव, बाड़मेर

(b) सरदारपुरा, जोधपुर

(c) श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर

(d) ओसियां, जोधपुर

Answer: C

Q4. राजस्थान की पहली DNA फिंगर प्रिंट लैब कहाँ बनाई जा रही है?

(a) उदयपुर

(b) बीकानेर

(c) जयपुर

(d) जोधपुर

Answer: D

Q5. RBI द्वारा जारी राज्यों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्थान ने खाद्यान्न उत्पादन में कितनी वृद्धि दर्ज की है?

(a) 4.7 प्रतिशत

(b) 8.1 प्रतिशत

(c) 6.5 प्रतिशत

(d) 13.5 प्रतिशत

Answer: B

Q6. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है, जिनको सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है?

(a) जस्टिस कमलकांत वर्मा

(b) जस्टिस पंकज मित्तल

(c) जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह

(d) जस्टिस एस. एस. शिंदे

Answer: C

जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनने से पहले वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं।

वर्तमान में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश- मोहन श्रीवास्तव

NOTE सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, चीफ जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और चीफ जस्टिस संदीप मेहता को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या अब 34 हो चुकी है।

Q7. राज्य का पहला सरकारी डर्मेटोलॉजी इंस्टीट्यूट किस जिले में खोला जाएगा?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) बीकानेर

(d) अजमेर

Answer: A

राज्य का पहला सरकारी डर्मेटोलॉजी इंस्टीट्यूट जयपुर जिले के सवाई मानसिंह अस्पताल में खोला जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!