27 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
27 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (27 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 अक्टूबर 2023
Q1. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नो बैग डे पहल के तहत शनिवार से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में किस अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा?
(a) मिशन आकाश
(b) स्कूल आफ्टर स्कूल
(c) गुड टच बैड टच
(d) स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम
Answer: C
Q2. हांगझाऊ में आयोजित ‘एशियन पैरा गेम्स’ में किस खिलाड़ी ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अवनि लेखरा
(b) पार्थ सोमानी
(c) सुंदर सिंह गुर्जर
(d) रुद्रांश खंडेलवाल
Answer: C
- सुंदर सिंह गुर्जर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एशियन पैरा गेम्स में 68.60 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता हैं।
- जैवलिन थ्रो सुंदर सिंह गुर्जर ने श्रीलंका के दिनेश प्रियंता के 67.79 पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंक F-46 के फाइनल में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
- सुंदर सिंह गुर्जर राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023
Q3. सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय द्वारा किसे महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) पन्नालाल मेघवाल
(b) कलराज मिश्र
(c) डॉ. देवदत्त शर्मा
(d) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
Answer: C
- वरिष्ठ लेखक तथा पूर्व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. देवदत्त शर्मा को साहित्य, इतिहास, शिक्षा और हिंदी भाषा की अमूल्य सेवाओं के लिए महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
- जयपुर के सिटी पैलेस में आयोजित समारोह में गौरवी कुमारी ने सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय प्रन्यास की ओर से उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर श्रीफल, सम्मान पत्र, कलश और 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की हैं।
Q4. गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के कितने सदस्यों का दल हिस्सा ले रहा है?
(a) 320
(b) 480
(c) 310
(d) 420
Answer: B
- 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के 480 सदस्यों का दल हिस्सा ले रहा है।
Q5. हाल ही में किस संस्थान ने एयरोपोनिक एवं हाइड्रोपिक खेती की तकनीकी विकसित की है?
(a) आफरी, जोधपुर
(b) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI) दुर्गापुरा, जयपुर
(d) काजरी, जोधपुर
Answer: D
- काजरी, जोधपुर ने बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या के चलते घर की छत और बालकनी में सब्जियां उगाने के लिए एयरोपोनिक व हाइड्रोपिक खेती की तकनीकी विकसित की है।
- इस तकनीकी में बगैर मिट्टी के पौधों की जड़ों पर केवल पोषक तत्वों का छिड़काव करके उत्पादन प्राप्त किया जा सकेगा।
Q6. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त कौन है, जिन्होंने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है?
(a) पवन अरोड़ा
(b) सुधांश पंत
(c) प्रवीण गुप्ता
(d) राजीव अरोड़ा
Answer: A
- राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है। राजस्थान के रीजनल न्यूज़ चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज के CEO और एडिटर आईएएस पवन अरोड़ा को बनाया गया हैं।
- राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त: कुमार पाल गौतम
Q7. 26वें लोकरंग महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) ललित कला केंद्र, जयपुर
(b) टाउन हॉल, जोधपुर
(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(d) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर
Answer: C
- जवाहर कला केन्द्र जयपुर में 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 26वें लोकरंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 25 राज्यों के ढ़ाई हजार से अधिक कलाकार लोकरंग में अपने प्रदेश की संस्कृति के रंग बिखेरेंगे।