WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 24 अक्टूबर 2023

24 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 24 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

24 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

24 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (24 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 अक्टूबर 2023

Q1. हाल ही चर्चा में रही जन आधार योजना में IT विभाग द्वारा कौन-से परिवर्तन किए गए हैं?

(a) जन आधार को आधार कार्ड से जोड़ा गया है।

(b) परिवार के प्रत्येक सदस्य की KYC जरुरी की गई है।

(c) सामाजिक कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं को भी जोड़ा गया है।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

जन आधार योजना

  • शुभारंभ: 18 दिसंबर 2019
  • स्लोगन:  एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान
  • प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या
  • 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या
  • मुखिया: 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला।
  • महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष मुखिया हो सकता है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. दिल्ली में आयोजित हुए अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में राजस्थान सचिवालय के खिलाड़ियों ने कुश्ती और योगा प्रतियोगिता में कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

  • दिल्ली में आयोजित हुई अखिल भारतीय सेवा प्रतियोगिता में राजस्थान सचिवालय के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीते हैं।

Q3. विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रथम बार कौन-से बूथ बनाए जाएंगे?

(a) महिला बूथ

(b) वृद्धजन बूथ

(c) दिव्यांग व युवा बूथ

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

Q4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर टोबेको कंट्रोल अवार्ड-2023 में राजस्थान ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?

(a) पहला

(b) छठा

(c) तीसरा

(d) दूसरा

Answer: A

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर टोबेको कंट्रोल अवार्ड-2023 में राजस्थान ने पहला स्थान प्राप्त किया है। तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Q5. प्रसिद्ध पुष्कर पशु एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 11 से 15 नवम्बर, 2023

(b) 11 से 15 दिसंबर, 2023

(c) 23 से 27 अक्टूबर, 2023

(d) 23 से 27 नवम्बर, 2023

Answer: D

Q6. हाल ही चर्चा में रहे शक्ति पूजा के सर्वोच्च ग्रंथ दुर्गा सप्तशती का सबसे पुराना लिखित प्रमाण राज्य में कहां स्थित है?

(a) छींक माता, जयपुर

(b) करणी माता, बीकानेर

(c) दधिमति माता मंदिर, मांगलोद

(d) आई माता, बिलाड़ा

Answer: C

  • राजस्थान में नागौर जिले के गोठ मांगलोद गांव में स्थित दधिमथी माता के मंदिर में लगे 1,415 साल पुराने शिलालेख में दुर्गा सप्तशती का मंत्र लिखा है, जो शक्ति पूजा के सर्वोच्च ग्रंथ दुर्गा सप्तशती का सबसे पुराना लिखित प्रमाण है।
  • शिलालेख पर इसके उत्कीर्ण होने की तिथि श्रावण बदि 13, संवत 280 लिखी है, जो विक्रम संवत 665 व ईस्वी सन 608 है।

आई माता, बिलाड़ा: आई माता का मंदिर बिलाड़ा जोधपुर में स्थित है। आई माता सिरवी जाति के लोगों की कुल देवी है। आई माता मंदिर में दीपक की ज्योति से केसर टपकती है जिसका उपयोग इलाज के लिए किया जाता है।

Q7. डॉ. अब्दुल कलाम यूथ लीडरशिप इंटरनेशल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) रूमा देवी

(b) डॉ. कृति भारती

(c) रेखा जैन प्रकाश

(d) बतूल बेगम

Answer: B

  • कलाम यूथ लीडरशिप इंटरनेशनल अवॉर्ड से सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया गया है।
  • डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!