20 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 20 अक्टूबर 2023

20 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (20 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

20 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 20 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

20 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 अक्टूबर 2023

Q1. भौतिक शास्त्र जैसे जटिल विषय को किसने हिंदी की सरल कविताओं के माध्यम से दर्शाते हुए पुस्तक राग-भौतिकी लिखी हैं?

(a) कलराज मिश्र

(b) डॉ. रमेश रलिया

(c) प्रो. ऋषि कुमार सिंघल

(d) डॉ. एस.के. सरीन

Answer: C

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. राज्य पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय विश्व प्रसिद्ध आभानेरी उत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) दौसा

(b) बूँदी

(c) जोधपुर

(d) भीलवाड़ा

Answer: A

  • आभानेरी उत्सव का उद्देश्य आभानेरी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। यह फेस्टिवल हर साल अक्टूबर महीने में आयोजित किया जाता है।
  • चांद बावड़ी तथा हर्षद माता मंदिर आभानेरी गांव में स्थित हैं।

Q3. हाल ही में राजस्थान के किस मेडिकल कॉलेज को शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में स्थान दिया गया है?

(a) AIIMS जोधपुर

(b) सवाई मानसिंह कॉलेज जयपुर

(c) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज

(d) विकल्प A व B दोनों

Answer: D

AIIMS, जोधपुर और सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान के ये दो मेडिकल कॉलेज हैं जो एनआईआरएफ 2023 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग की सूची में टॉप 50 में शामिल किए गए हैं।

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर NIRF 2023 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग में 13वें स्थान पर है।
  • सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज NIRF 2023 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग में 46वें स्थान पर है।

Q4. तुर्किये में अयोजित IFMA वर्ल्ड यूथ मुएथाई चैंपियनशिप की वाइक्रू स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अवनि लेखरा

(b) मनीषा पेम

(c) मंजू चौधरी

(d) दिव्यांश पंवार

Answer: B

Q5. हाल ही राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?

(a) 71वाँ

(b) 69वाँ

(c) 72वाँ

(d) 75वाँ

Answer: A

Q6. हाल ही में किस नवगठित जिला प्रशासन ने कुपोषण से निपटने हेतु मिशन आकाश लॉन्च किया है?

(a) अनूपगढ़

(b) बालोतरा

(c) दूदू

(d) शाहपुरा

Answer: C

  • नवगठित जिला दूदू ने मिशन आकाश (एनीमिया और कुपोषण से सुरक्षा) शुरू किया है।

Q7. हाल ही में केंद्र सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय में कितने जजों को नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की हैं?

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 11

Answer: A

Leave a Comment

x