WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2023

19 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

19 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

19 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (19 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 अक्टूबर 2023

Q1. राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में अयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे?

(a) जगदीप धनखड़

(b) डी. वाई. चंद्रचूड

(c) एसएस शिंदे

(d) ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह

Answer: B

राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में अयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के मुख्य अतिथि भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड थे।

राजस्थान हाई कोर्ट

  • स्थापना 29 अगस्त 1949

Q2. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जयपुर जिले के लिए इलेक्शन आइकॉन किसे नियुक्त किया गया है?

(a) रूमा देवी

(b) अवनि लेखरा

(c) तपस्वी शर्मा

(d) उमेश मिश्रा

Answer: C

  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मूक बधिर विद्यालय जयपुर में कार्यरत राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य तपस्वी शर्मा को जयपुर जिले के लिए इलेक्शन आइकॉन नियुक्त किया है।
  • निर्वाचन आयोग द्वारा समाज के प्रतिष्ठित और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लोगों को आइकॉन आइकन बनाया जा रहा है।
  • रूमा देवी: राजिविका की ब्रांड एंबेसडर

Q3. राजस्थान के किस जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक के आविष्कार से सस्ता यूरिया मिलेगा?

(a) अजित सिंह भंडारी

(b) डॉ. सुरेंद्रमल मोहनोत

(c) डॉ. रमेश रलिया

(d) विकल्प (a) व (b) दोनों

Answer: B

  • कृषि वैज्ञानिक डॉ. रमेश रालिया ने नैनो यूरिया विकसित किया है। साधारण यूरिया जो हम प्रयोग करते हैं पौधे केवल उसका 30-40 फीसदी ही उपयोग ले पाते हैं। यूरिया का बहुत बड़ा भाग हवा या जमीन में चला जाता है। जबकि नैनो यूरिया का 80 फीसदी उपयोग पौधे कर पाते हैं।
  • डॉ. रमेश रालिया राजस्थान में जोधपुर जिले के गांव खारिया खंगार से रहने वाले है।

Q4. हाल ही में भारत के सबसे बड़े कुकिंग प्लेटफॉर्म मास्टर शेफ इंडिया शो में भाग लेने वाली राजस्थान की मशहूर यूटूबर कौन हैं?

(a) नीरू यादव

(b) तेजस्वी चंदेला

(c) डॉ. रूमा देवी

(d) कौशल्या चौधरी

Answer: D

  • कौशल्या चौधरी राजस्थान के जोधपुर जिले की रहने वाली है।

Q5. बाड़मेर-जैसलमेर में किस अभियान के तहत तीनों सेनाओं के 40 जवानों ने बाइक से 1700 कि. मी. की यात्रा प्रारंभ की है?

(a) त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान

(b) कैच द रेन-2023 अभियान

(c) हर काम देश के नाम अभियान

(d) सेव लाइफ अभियान

Answer: A

  • बाड़मेर-जैसलमेर में त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान के तहत तीनों सेनाओं के 40 जवानों ने बाइक से 1700 कि. मी. की यात्रा प्रारंभ की है।
  • त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान में हाल ही में सेना में शामिल हुए अग्निवीर व महिला जवानों को भी शामिल किया है।
  • जवान गांवों में विभिन्न स्थानीय समुदायों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने, हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण, युवा सहभागिता गतिविधियां, शहीदों को श्रद्धांजलि व वीरता पुरस्कार विजेताओं से चर्चा करेंगे।

Q6. हाल ही में Soil जेल का उपयोग करके ZnO और CuO नैनो कणों के संश्लेषण हेतु किसके नाम पेटेंट दर्ज किया गया हैं?

(a) डॉ. हरप्रीत कौर

(b) प्रो. सुनीता मिश्रा

(c) प्रो. अल्पना कटेजा

(d) डॉ. कुसुमलता भंडारी

Answer: B

Q7. भीलवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान समारोह मे साहित्यांचल सृजन सम्मान किसे दिया गया है?

(a) रेखा जैन

(b) रजनी मोरवाल

(c) डॉ. अनिल शर्मा

(d) माधव हाड़ा

Answer: C

भीलवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान समारोह मे साहित्यांचल सृजन सम्मान डॉ. अनिल शर्मा को दिया गया है।

डॉ. माधव हाड़ा:  32वें ‘बिहारी पुरस्कार’ से सम्मानित

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!