WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

18 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2023

18 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (18 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

18 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

18 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 अक्टूबर 2023

Q1. राष्ट्रीय स्तर पर मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव अवार्ड-2023 से किसे सम्मानित किया जाएगा?

(a) नीरा सिंह

(b) शीला आसोपा

(c) रेखा जैन प्रकाश

(d) आशा रानी सुमन

Answer: C

  • मुंशी प्रेमचंद समर्पण समाज गौरव अवार्ड 2023 से टोंक की टीचर श्रीमती रेखा जैन (प्रकाश) को सम्मानित किया जाएगा।
  • समर्पण संस्था की ओर से आयोजित राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2023 अवार्ड समारोह में यह सम्मान 22 अक्टूबर को जयपुर में दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल MSN ने सूर्यास्त देखने के लिए दुनिया के 25 बेहतरीन शहरों में भारत के किस शहर को शामिल किया हैं?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) जोधपुर

Answer: A

  • माइक्रोसॉफ्ट की MSN पोर्टल ने दुनिया की 25 मोस्ट ब्यूटीफुल प्लेसेज इन द वर्ल्ड टू वॉच सनसेट की सूची में उदयपुर को तीसरा स्थान दिया गया है। उदयपुर में भी डूबते हुए सूरज का नजारा दुनिया में सबसे हसीन माना जाता है।

Q3. भारत स्काउट व गाइड के प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा?

(a) माधव हाड़ा

(b) दिनेश कुमार अहम्पा

(c) राजीव पुनिया

(d) रिछपाल मिर्धा

Answer: B

  • भारत स्काउट व गाइड के प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार से बाड़मेर के दिनेश कुमार अहम्पा को सम्मानित किया जाएगा।

Q4. हाल ही मे विमोचित उपन्यास बटन रोज किसके द्वारा लिखा गया है?

(a) रति सक्सेना

(b) देवीलाल महिया

(c) डॉ पद्मजा शर्मा

(d) रजनी मोरवाल

Answer: D

  • रजनी मोरवाल द्वारा रचित उपन्यास बटनरोज प्रेम पर लिखा गया है जिसमें रचनाकार ने अपनी पुरानी स्मृतियों को आधार बनाया है।
  • प्रेम का खुलापन कभी कभी भारतीय समाज में दुविधा भी बन जाता है। इस उपन्यास में लेखिका ने साहस के साथ प्रेम के खुलेपन का चित्रण किया है। प्रेम जीवन की उदात्तता को बढ़ाता है।

Q5. विश्व का पहला इंट्रीग्रेटेड इंडस्ट्रियल ग्रीन हाइड्रोजन -ग्रीन अमोनिया प्लांट कहाँ शुरू किया गया है?

(a) शाहबाद, बारां

(b) गुड़ामालानी, बाड़मेर

(c) भरूखीरा गाँव, बीकानेर

(d) रामगढ़, जैसलमेर

Answer: C

Q6. राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा AK शर्मा व रामावतार शर्मा द्वारा लिखित किस पुस्तक का विमोचन किया गया है?

(a) द कैमल विद जापी

(b) कॉर्प इम्प्रोवमेंट एंड म्यूटेशन ब्रीडिंग

(c) हंसी एक प्रार्थना

(d) अनविलिंग द पाथ टू नॉलेज एक्सप्लोरिंग रिसर्च थ्योरी एंड डिज़ाइन

Answer: B

Q7. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अब राज्य के सरकारी स्कूलों में कौन-सी कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू होगी?

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) आठवीं

(d) पाँचवीं

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!