WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2023

13 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

13 October 2023 Rajasthan Current MCQ

13 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (13 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 अक्टूबर 2023

Q1. डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान द्वारा तीन दिवसीय ‘शरद रंग महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) ललित कला केंद्र, जयपुर

(b) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर

(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

Answer: C

  • 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान द्वारा तीन दिवसीय ‘शरद रंग महोत्सव’ का आयोजन जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला की सहभागिता और जवाहर कला केंद्र के सहयोग से होगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम चुनाव-2023 में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में किसे शामिल किया हैं?

(a) अधिकृत पत्रकार

(b) सेना या पैरामिलिट्री

(c) सरकारी कर्मचारी

(d) पुलिस प्रशासन

Answer: A

  • निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मियों को शामिल किया गया है।
  • विधानसभा आम चुनाव-2023 में सर्विस वोटर्स के अलावा अन्य आठ विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है।

Q3. राजस्थान की वोटो के आधार पर सबसे बड़ी विधानसभा सीट कौन-सी है?

(a) बानसूर, अलवर

(b) झोटवाड़ा, जयपुर

(c) सरदारपुरा, जोधपुर

(d) किशनपोल, जयपुर

Answer: B

  • राजस्थान की वोटो के आधार पर सबसे बड़ी विधानसभा सीट झोटवाड़ा, जयपुर है।
  • सबसे छोटी विधानसभा सीट- किशनपोल, जयपुर
  • राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में 34 अनुसूचित जाति, 25 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, वहीं 141 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।
  • चुनाव-2023 > कुल मतदाता- 52680545

Q4. राज्य सरकार ने गोडावण क्लोजर की करीब 8376 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग को कहाँ नि:शुल्क आवंटित की है?

(a) डेजर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर

(b) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जययुर

(c) माचिया सफारी पार्क, जोधपुर

(d) सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण, प्रतापगढ़

Answer: A

  • डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण क्लोजर से सटी हुई करीब 8376 हेक्टेयर भूमि को राज्य सरकार ने वन विभाग को नि: शुल्क आवंटित की है।
  • इससे राज्य पक्षी गोडावण के ब्रीडिंग सीजन में संरक्षण के लिए ग्रासलैंड विकसित करने तथा नए बाड़े बनाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

Q5. राज्य में किस विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा किये गए नवाचार पोर्टेबल बायोचार इकाई निर्माण को केंद्र सरकार ने पेटेंट जारी किया है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: D

Q6. खेतों पर सोलर प्लांट लगवाकर सिंचाई के साथ अतिरिक्त बिजली ग्रिड को देने हेतु राज्य सरकार किसानों को कितने प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगी?

(a) 70 प्रतिशत

(b) 60 प्रतिशत

(c) 90 प्रतिशत

(d) 40 प्रतिशत

Answer: C

  • खेतों पर सोलर प्लांट लगवाकर सिंचाई के साथ अतिरिक्त बिजली ग्रिड को देने हेतु राज्य सरकार किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सालभर पहले जिले के सेमारी में 3 साेलर प्लांट लगाए गए थे।
  • एक किलो वॉट का सोलर प्लांट करीब 10 घंटे में 4 से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है।

Q7. 6 से 10 अक्टूबर, 2023 तक 5 दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) उदयपुर

(b) भीलवाड़ा

(c) कोटा

(d) जोधपुर

Answer: A

  • 6 से 10 अक्टूबर, 2023 तक 5 दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव का आयोजन लकडवास उदयपुर में किया गया है।
  • देश की पहली सीएनजी से संचालित टॉय ट्रेन गुलाब बाग उदयपुर में चलाई गई।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!