WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अक्टूबर 2023

6 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

6 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

6 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (6 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 अक्टूबर 2023

Q1. भारत में पहली बार राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के वैज्ञानिकों ने भ्रूण प्रत्यारोपण विधि से जन्मी घोड़ी के बच्‍चे का क्‍या नाम रखा है?

(a) अश्व रथी

(b) राज-प्रथमा

(c) राज हिमानी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र के बीकानेर परिसर पर वैज्ञानिकों द्वारा भ्रूण प्रत्यर्पण तकनीक एवं हिमीकृत वीर्य का प्रयोग करते हुए भारत में पहली बार घोड़ी के बच्चे का जन्म हुआ है, वैज्ञानिकों ने इसका नाम हिमीकृत वीर्य से उत्पन्न होने के कारण “राज-हिमानी” रखा है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. हाल ही में किसने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा  फहराया है?

(a) पार्थ सोमानी

(b) नीतू चौपड़ा

(c) निवेदिता चौधरी

(d) भाविका सनाढ्य

Answer: B

  • नीतू चौपड़ा मूलत: बालोतरा से हैं।
  • प्रोजेक्ट- डर को डराओ, डेयरिंग बन जाओ।

Q3. आईआईटी जोधपुर का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?

(a) नरेन्द्र मोदी

(b) कलराज मिश्र

(c) अशोक गहलोत

(d) जगदीप धनखड़

Answer: A

Q4. राज्य का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय कहां शुरू किया गया है?

(a) अजमेर

(b) कोटा

(c) झुंझुनूं

(d) जयपुर

Answer: B

जयपुर के बाद कोटा में राज्य का दूसरा व देश का 37वां पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया।

  • पहला पासपोर्ट कोटा निवासी अभिषेक खींची ने बनवाया। है।

Q5. राज्य सरकार द्वारा कहां सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना हेतु NTPC को भूमि आवंटित की जायेगी?

(a) भड़ला, फलोदी

(b) कालासर गाँव, बीकानेर

(c) खींवसर, जोधपुर

(d) विकल्प (a) व (b) दोनों

Answer: D

  • फलोदी की तहसील बाप के ग्राम भड़ला में 910.5412 हैक्टेयर भूमि मैसर्स एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी लिमिटेड को आवंटित की जाएगी। यहां पर 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा।
  • बीकानेर के गांव कालासर एवं जोगनाथ नगर में 370 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए भी मैसर्स एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी लिमिटेड को 596.04 हैक्टेयर भूमि आवंटित होगी।

Q6. हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में राज्य की किस खिलाड़ी ने एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीता है?

(a) बाबू लाल यादव

(b) दिव्यकृति सिंह

(c) अर्जुन लाल जाट

(d) किरण बालियान

Answer: D

  • किरण बालियान राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। किरण बालियान मूल रूप से मुजफ्फरनगर के पुरबालियान की रहने वाली है।
  • पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेते हुए किरण ने अपने प्रदर्शन को कायम रखते हुए इस प्रतिस्पर्धा में 17.36 मीटर की दूरी नाप कर कांस्य पदक जीता है।

Q7. राज्य सरकार द्वारा संचालित मुखबिर योजना के तहत राजस्व हानि में लिप्त व्यक्तियों, कम्पनी एवं फर्म के बारे में सत्य सूचना किस ऐप के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजी जा सकती है?

(a) संदेश ऐप

(b) खुर्जा ऐप

(c) इन्फॉर्मर ऐप

(d) माय बुक लो ऐप

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!