WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 28 सितम्बर 2023

28 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 28 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

28 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

28 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (28 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितम्बर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 सितम्बर 2023

Q1. ट्रिप एडवाइज़र संस्था द्वारा जारी सूची के अनुसार दुनिया के टॉप होटल्स में किस होटल को तीसरा स्थान मिला है?

(a) द लीला पैलेस, उदयपुर

(b) उम्मेद पैलेस, जोधपुर

(c) सिटी पैलेस, जयपुर

(d) सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर

Answer: B

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. एशियन गेम्स-2023 के घुड़सवारी ड्रेसेज स्पर्द्धा में किस खिलाड़ी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) बाबूलाल यादव

(b) दिव्यांश सिंह पंवार

(c) दिव्यकृति सिंह

(d) लेखराम खिलेरी

Answer: C

  • भारत ने घुड़सवारी स्पर्धा में 41 साल बाद पहला गोल्ड मेडल जीता है।
  • भारत की घुड़सवार की टीम में अनुषा अगरवल्ला, हृद्य विपुल छेड़ा, दिव्यकीर्ति सिंह और सुदीप्ति हजेला शामिल थे। टीम इंडिया ने 209.205 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
  • घुड़सवारी ड्रेसेज स्पर्धा में चीन ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Q3. राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेलों का राज्य स्तर पर आयोजन कहाँ हुआ है?

(a) नागौर

(b) जयपुर

(c) कोटा

(d) जोधपुर

Answer: D

Q4. कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर किस विभाग के साथ मिलकर मारवाड़ की सांगरी से ‘वैल्यू एडेड प्रोडक्ट’ बनाएगा?

(a) उद्योग एवं वाणिज्‍य विभाग

(b) महिला एवं बाल विकास विभाग

(c) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग

(d) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग

Answer: C

  • कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रोें में पाई जाने वाली सांगरी पर शोध करेगा। इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (निदेशालय जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, राजस्थान) के बीच समझौता किया गया है।
  • समझौते के आधार पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर को सांगरी पर शोध, पश्चिमी राजस्थान के जलग्रहण क्षेत्रों सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए 7.80 करोड़ स्वीकृत किए है।
  • सांगरी न केवल सब्जी बल्कि अब इसके कई वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स बनेंगे, जो कई बीमारियों के निदान में मुख्य भूमिका निभाएंगे। 

Q5. अमोनिया निर्माण के लिए किस संस्थान ने कार्बनडाई ऑक्साइड मुक्त विधि तैयार की है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) IIT, कोटा

(c) IIM, उदयपुर

(d) AIIMS, जोधपुर

Answer: A

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के शोधकर्ता ने हरित अमोनिया के संश्लेषण के लिए आवश्यक नाइट्रोजन कटौती प्रतिक्रिया (एनआरआर) के लिए आशाजनक एकल-परमाणु उत्प्रेरक की पहचान की है।
  • हरित अमोनिया को संश्लेषित करने की पारंपरिक प्रक्रिया में एक विशाल कार्बन पदचिह्न है, क्योंकि यह वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड का लगभग 3 प्रतिशत उत्सर्जित करता है और दुनिया के कुल ऊर्जा उत्पादन का लगभग 2 प्रतिशत उपभोग करता है।
  • अमोनिया उर्वरक उद्योग के साथ-साथ कागज, कपड़ा, रबर उद्योगों में प्रमुख तत्वों में से एक है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!