WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

23 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 23 सितम्बर 2023

23 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 23 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

23 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

23 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (23 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितम्बर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 सितम्बर 2023

Q1. महात्मा गाँधी की वैचारिक विरासत के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा कहाँ ‘गाँधी वाटिका’ का उद्घाटन किया जाएगा?

(a) सेंट्रल पार्क, जयपुर

(b) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क,

(c) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

(d) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

Answer: A

महात्मा गाँधी की वैचारिक विरासत के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा सेंट्रल पार्क, जयपुर में ‘गाँधी वाटिका’ का लोकार्पण 23 सितंबर को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. बरूंधन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कौन है, जिन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड में टॉप रहीं राज्य की 4 छात्राओं को हवाई जहाज से सैर करवाई?

(a) डॉ. कृति भारती

(b) डॉ. शीला असोपा

(c) शोभाकंवर

(d) आशा रानी सुमन

Answer: C

बरूंधन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका शोभाकंवर ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में जिले में टॉप रहीं 4 छात्राओं को हवाई जहाज से सैर करवाई।

Q3. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहाँ 1450 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) जोधपुर

Answer: B

  • 21Sep, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में 1450 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल परियोजना के फेज 1-सी का शिलान्यास किया।
  • मेट्रो प्रोजेक्ट के इस फेज में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक ट्रैक बनाया जाएगा, जो अंडरग्राउंड और एलिवेटेड होगा।

Q4. राज्य सरकार द्वारा किंस एकमात्र सरकारी दवा कंपनी का संचालन पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है?

(a) लार्क लैबोरेटरीज (इंडिया) लि.

(b) एल्डोक फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लि.

(c) राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लि.

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

  • राज्य सरकार द्वारा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बनी राज्य की एकमात्र सरकारी दवा कंपनी राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आरडीपीएल) का संचालन पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है।
  • केन्द्र सरकार की ओर से कंपनी के 51 प्रतिशत शेयर राजस्थान सरकार को ट्रांसफर करने के बाद अब राज्य मंत्रिमंडल ने भी इसके संचालन की मंजूरी दे दी है।

Q5. हाल ही में किस संस्थान द्वारा शिमला मिर्च पर किये गए शोध से मारवाड़ के किसान हरी शिमला मिर्च के साथ रंग- बिरंगी शिमला मिर्च भी उगा सकेंगे?

(a) काजरी, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(c) आफरी, जोधपुर

(d) IIT, जोधपुर

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!