WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 21 सितम्बर 2023

21 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 21 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

21 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

21 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (21 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितम्बर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 सितम्बर 2023

Q1. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि कब तक बढ़ा दी गई हैं?

(a) 31 दिसंबर, 2023

(b) 22 नवंबर, 2023

(c) 31 मार्च, 2024

(d) 31 जनवरी, 2024

Answer: C

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में इस योजना की अवधि 31 मार्च 2023 तक थी।

इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजना में आवेदन के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई है।

  • शुरुआत: 6 अगस्त 2021

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. हाल ही में सांपों के आवास हेतु राजस्थान के प्रथम रेप्टाइल हाउस का निर्माण कहां किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) बांसवाड़ा

Answer: B

बायोलॉजिकल पार्क सज्जनगढ़ में राजस्थान के प्रथम रेप्टाइल हाउस का 18 सितम्बर, 2023 को शिलान्यास किया गया। यहां विभिन्न प्रजातियों के सरीसृप यथा रसेल वाईपर, कॉमन कैट स्नैक, रेट स्नेक, कॉमन सेण्डबुआ, कील बैक, ट्रिन्केट स्नेक, कॉमन करेट आदि के पृथक-पृथक चेम्बर्स बनाए जाएंगे।

  • रेप्टाइल हाउस के निर्माण में 1.91 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

Q3. नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, जोधपुर की कुलपति किसे बनाया गया है?

(a) प्रो. हरप्रीत कौर

(b) नेहा गिरी

(c) प्रो. के. एल. श्रीवास्तव

(d) देवीलाल महिया

Answer: A

नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, जोधपुर की कुलपति प्रो. हरप्रीत कौर को बनाया गया है।

Q4. इंटरनेशनल वेंडिंग वेन्यू के तौर पर ‘नेचर फ्रेंडली सेंटर’ कहां बनाया जाएगा?

(a) देहमी कला, जयपुर

(b) सीसवाली, बारां

(c) खरनाल नागौर

(d) होकरा गाँव, पुष्कर

Answer: B

पुष्कर से करीब 3 किमी दूरी पर होकरा गाँव में 100 करोड़ की लागत से 50 बीघा क्षेत्र में नेचर फ्रेंडली सेंटर बनेगा।

ऐसे मल्टीपर्पज सेंटर जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में भी बनायें जाएंगे।

  • MICE (माइस): मीटिंग इनसेंटिव कॉन्फ्रेंस एंड एग्जिबिशन सेंटर

Q5. आयुर्वेदिक विभाग द्वारा पुष्कर में पहला बड़ा योगा सेंटर होगा, राज्य में कुल कितने योगा सेंटर बनायें जाएंगे?

(a) 5

(b) 9

(c) 12

(d) 3

Answer: B

आयुर्वेदिक विभाग द्वारा राज्य में कुल 9 योगा सेंटर बनायें जाएंगे।

  • सावित्री माता रोप-वे – पुष्कर

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!