WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

17 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 17 सितम्बर 2023

17 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 17 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

17 September 2023 Rajasthan Current Affairs

17 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (17 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 सितम्बर 2023

Q1. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्य के किस अनुसंधान संस्थान का अवलोकन किया है?

(a) केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर

(b) भेड़ एवं ऊन प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर

(c) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), जोधपुर

(d) केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर, टोंक

Answer: D

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित की गयीं उन्नत नस्ल की भेड़ों और उत्पादों का निरीक्षण किया और संस्थान के निदेशक, वैज्ञानिकों और स्टाफ के साथ मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. राज्य में ‘पर्यावरण संकुल’ की स्थापना कहां की जाएगी?

(a) DRDO, जोधपुर

(b) मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर

(c) राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल, जयपुर

(d) राज्य सुदूर संवेदन उपयोग केंद्र, जोधपुर

Answer: C

राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल, जयपुर में ‘पर्यावरण संकुल’ की स्थापना की जाएगी। जयपुर में मौसम विभाग की तर्ज पर प्रदूषण नियंत्रण मंडलद्वारा भी प्रदूषण स्तर की चेतावनी जारी की जाएगी।

Q3. हिंदी दिवस के अवसर पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान द्वारा हिंदी साहित्य विद्या में हिंदी सेवा पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) रघुवीर प्रसाद

(b) डॉ. फतेह सिंह भाटी

(c) देवीलाल महिया

(d) किरण मोयल

Answer: B

हिंदी दिवस के अवसर पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान द्वारा हिंदी साहित्य विद्या में हिंदी सेवा पुरस्कार डॉ. फतेह सिंह भाटी को उनकी कृति ‘उमा दे, के लिए दिया गया है।

Q4. कैंसर पीड़ित महिलाओं को बचाने हेतु चिकित्सा विभाग व नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा 100 दिन के एक्शन प्लान में कितनी महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी?

(a) 1 लाख

(b) 5 लाख

(c) 3 लाख

(d) 4 लाख

Answer: A

राज्य में जानलेवा इंस्पेक्शन कैंसर से पीड़ित 30 से 65 साल तक की उंम्र की महिलाओं को बचाने के लिए चिकित्सा विभाग व नेशनल हैल्थ मिशन (एनएचएम) ने मिलकर 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत 1 लाख महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Q5. उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने राज्य में कहां बांध सुरक्षा पर अयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित किया है?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) भीलवाड़ा

Answer: B

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 14 सितंबर 2023 को राजस्थान के जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय (14-15 सितंबर 2023) इस सम्मलेन की शुरुआत पारंपरिक ‘जल कलश’ समारोह से की गई।
  • जयपुर सम्मलेन ”सुरक्षित एवं संरक्षित बांध राष्ट्र की समृद्धि सुनिश्चित करते हैं” विषय पर आयोजित किया गया।
  • उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बांध सुरक्षा अधिनियम (डीएसए) 2021 के अधिनियमन की सराहना की, जो अपने बांधों की सुरक्षा को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। 

राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध- जाखम बांध (प्रतापगढ़)

राजस्थान का सबसे लम्बा बांध- माहि बजाज सागर बांध (बासवाड़ा)

जल भराव कि दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा बांध – राणा प्रताप सागर बांध (चितोड़गढ़) 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!