WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 16 सितम्बर 2023

16 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 16 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

16 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (16 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 सितम्बर 2023

Q1. भारतीय वायुसेना की 75वीं वर्षगाँठ पर कहाँ भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है?

(a) बीकानेर

(b) जयपुर

(c) बाड़मेर

(d) जोधपुर

Answer: B

भारतीय वायुसेना की 75वीं वर्षगाँठ पर भव्य एयर शो का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वायुसेना की सूर्य किरण अक्रोबेटिक टीम (SKAT) है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. हाल ही में हुए जी-20 सम्मेलन में आए अतिथियों को उपहार स्वरूप दिए गए हैण्डीक्राफ्ट वुडन बॉक्स कहाँ तैयार किये गए?

(a) पाली

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: C

Q3.राज्य सरकार के किस विभाग द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक ‘समाज कल्याण सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा?

(a) महिला व बाल विकास विभाग

(b) शांति एवं अहिंसा विभाग

(c) सहकारिता विभाग

(d) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

Answer: D

  • राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से एक से 7 अक्टूबर 2023 तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जायेगा।
  • समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनजागृति पैदा करना है।

Q4. राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से किसानों को कितने औषधीय फसलों का वितरण किया जाएगा?

(a) 4

(b) 7

(c) 9

(d) 11

Answer: C

Q5. चूरू की चंदन कला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है?

(अ) रघुवीर प्रसाद

(ब) किरण मोयल

(स) बजरंग लाल

(द) चौथमल जांगिड़

Answer: D

Q6. देश में पहली बार नेशनल इंश्योरेंस बीमा कंपनी द्वारा राज्य के शिक्षकों के लिए कितनी राशि तक बीमा दिया जाएगा?

(a) 3 लाख

(b) 5 लाख

(c) 15 लाख

(d) 10 लाख

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!