WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जोधपुर के 7 वैज्ञानिक विश्व के टॉप 2 प्रतिशत में शामिल

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में जोधपुर के सात वैज्ञानिकों ने स्थान बनाया है।

जोधपुर के 7 वैज्ञानिक विश्व के टॉप 2 प्रतिशत में शामिल-https://myrpsc.in

जोधपुर के 7 वैज्ञानिक विश्व के टॉप 2 प्रतिशत में शामिल

दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची हर साल वैश्विक स्तर पर शोधकर्ताओं के शोध योगदान और आउटपुट के आधार पर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा संकलित की जाती है।

इसमें केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के तीन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के तीन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के एक वैज्ञानिक शामिल है।

एम्स जोधपुर में फॉरेसिंक मेडिसिन विभाग के एचओडी व चिकित्सक डॉ. तनुज कंचन ने पूरे विश्व में 73 वी रैंक हासिल की है। डॉ कंचन देश में नए शुरू हुए एम्स में एकमात्र चिकित्सक है जिन्होंने विश्व के टॉप दो प्रतिशत में जगह बनाई है।

विश्व के टॉप 2 प्रतिशत में जोधपुर के शीर्ष 7 वैज्ञानिक

क्र. सं.शोधकर्ता का नामफील्डसंस्थानविश्वव्यापी रैंक (विषय क्षेत्र में)
1.डॉ. तनुज कंचनफोरेंसिक-मेडिसिनएम्स जोधपुर73
2.डॉ. जेसी तरफ़दारकृषि विज्ञानकाजरी जोधपुर992
3.डॉ. एनएम नाहरऊर्जाकाजरी जोधपुर2721
4.डॉ. दिलीप जैनखाद्य विज्ञानकाजरी जोधपुर1042
5.प्रो. भगवती पी कश्यपमैटेरियल्सआईआईटी जोधपुर1987
6.प्रो. राकेश के शर्माकार्बनिक रसायनआईआईटी जोधपुर1860
7.प्रो. गौरव भटनागरआर्टिफिशियल इंटेलिजेंसआईआईटी जोधपुर4206

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!