WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 सितम्बर 2023

12 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

12 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

12 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (12 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 सितम्बर 2023

Q1. राजस्थान में इन्दिरा रसोई ग्रामीण योजना की शुरुआत कब से हुई?

(a) 5 सितंबर, 2023

(b) 10 सितंबर, 2023

(c) 6 सितंबर, 2023

(d) 11 सितंबर, 2023

Answer: B

राजस्थान में इन्दिरा रसोई ग्रामीण योजना की शुरुआत टोंक जिले के निवाई स्थित झिलाय से हुई। इस योजना में वर्षभर में 1000 रसोइयों से ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों को करीब 7 करोड़ 30 लाख भोजन थालियां परोसने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. हाल ही में राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी, श्रीगंगानगर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) आलोक राज

(b) डॉ, राजीव अरोड़ा

(c) मनिंद्र सिंह बग्गा                     

(d) कुमार पाल गौतम

Answer: C

मनिंद्र सिंह बग्गा राजस्थान सिख बोर्ड के जनरल सचिव हैं। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में अल्प संख्यक आयोग के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा इन्हें दो बार देवस्थान बोर्ड का सदस्य बनाया जा चुका है।

Q3. आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब की स्थापना किस जिले में की जाएगी?

(a) बीकानेर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) कोटा

Answer: A

बीकानेर जिले में आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर में आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब की स्थापना के लिए 52.26 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

Q4. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहां नए पैनोरमा बनाने के प्रस्ताव को मंजुरी प्रदान की है?

(a) केरू गाँव, जोधपुर

(b) बंदी गाँव, बूंदी

(c) सोडा गाँव, टोंक

(d) विकल्प (a) व (b) दोनों

Answer: D

CM अशोक गहलोत ने बूंदी जिले में राजा बूंदा मीणा पैनोरमा तथा जोधपुर जिले में महर्षि नवल पैनोरमा के निर्माण हेतु 4-4 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

Q5. जी-20 शिखर सम्मेलन से पूर्व यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, अमेरिका की किस संस्थान के साथ साझा रिसर्च सेंटर बनाने पर सहमति बनी है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(c) IIM, उदयपुर

(d) AIIMS, जोधपुर

Answer: A

Q6. राज्य के किस बायोलॉजिकल पार्क के एकमात्र नर शेर ‘रियाज’ की आंखों का ऑपरेशन हुआ?

(a) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

(b) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

(c) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर 

(d) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

Answer: C

  • माचिया बायोलॉजिकल पार्क जोधपुर में बब्बर शेर (रियाज) की दोनों आंखों का ऑपरेशन हुआ है।

Q7. देश का दूसरा व राज्य का पहला ‘H’ आकार ओवरब्रिज कहां बनकर तैयार हुआ है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) जोधपुर 

(d) श्रीगंगानगर

Answer: C

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स 11 सितम्बर 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!