7 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 सितम्बर

7 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 सितम्बर-https://myrpsc.in

7 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (7 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 सितम्बर 2023

Q1. शिक्षक दिवस से बालिका शिक्षा को लेकर बालिका को गोद लेने हेतु प्रेरणादायक अभियान की शुरुआत किस जिला कलेक्टर ने की है?

(a) टोंक

(b) फलौदी

(c) जोधपुर

(d) अनूपगढ़

Answer: B

➤ फलौदी जिला कलेक्टर – जसमीत सिंह संधू

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. राजस्थान में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ कब किया गया है?

(a) 6 सितम्बर, 2023 

(b) 10 सितम्बर, 2023 

(c) 9 सितम्बर, 2023 

(d) 12 सितम्बर, 2023 

Answer: A

6 सितंबर, 2023 को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40-40 हजार रूपए का फ्री बीमा किया जाएगा।

Q3. शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ई-एजुकेशन उपलब्ध करवाने के लिए किस प्रोग्राम का शुभारंभ किया है?

(a)  राजस्थान के शिक्षक सितारे

(b)  मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान

(c) स्कूल आफ्टर स्कूल

(d)  राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम

Answer: C

Q4. देश के 7 एयरपोर्ट्स पर यात्री भार को देखते हुए एंट्री के लिए फेस स्कैनिंग की शुरुआत की है, जिसमें राज्य का एकमात्र एयरपोर्ट कौन-सा है?

(a)  डबोक एयरपोर्ट, उदयपुर

(b)  किशनगढ़ एयरपोर्ट

(c) नाल एयरपोर्ट, बीकानेर

(d) जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Answer: D

Q5. राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी ब्रजभाषा के कितने साहित्यकारों को सम्मानित करेगी?

(a)  9

(b)  8

(c) 10

(d)  5

Answer: B

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी ब्रजभाषा से जुड़े साहित्यकारों को महाकवि सोमनाथ काव्य पुरस्कार, ब्रजभाषा गद्य पुरस्कार और पंडित युगल किशोर चतुर्वेदी युवा लेखक पुरस्कार से सम्मानित करेगी। साथ ही ब्रजभाषा साहित्य सृजन के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए पांच साहित्यकारों को भी सम्मानित करेगी।

ब्रजभाषा अकादमी अध्यक्ष - डॉ रामकृष्ण शर्मा

Q6. राज्य के किस संस्थान ने कोल्ड प्लाज्मा डिटर्जेंट इन एनवायरमेंट (CODE) तकनीक पर आधारित अच्छी इनडोर वायु गुणवत्ता के लिए एक उपकरण विकसित किया है?

(a)  IIT, जोधपुर

(b)  MNIT, जयपुर

(c) DRDO, जोधपुर

(d)  बिट्स पिलानी, झुंझुनू

Answer: A

Q7. राज्य के किस साहित्यकार को राजस्थानी भाषा के लिए रचनाकार कर्मयोगी साहित्य सम्मान प्रदान किया जाएगा?

(a)  ओम नागर

(b)  देवीलाल महिया

(c) जगदीश दान

(d)  कमल रंगा

Answer: C

बीकानेर के जाने-माने साहित्ययकार जगदीश दान को राजस्थानी भाषा के लिए रचनाकार कर्मयोगी साहित्य सम्मान प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 6 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x