WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 सितम्बर

5 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 सितम्बर-https://myrpsc.in

5 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (5 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 सितम्बर 2023

Q1. वर्ष 2023 के लिए सबसे प्रभावशाली शिक्षिका का पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) नीरा सिंह

(b) सुनीता गुलाटी

(c) आशा रानी सुमन

(d) रिया राघानी

Answer: A

राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर की प्रिंसिपल श्रीमती नीरा सिंह एक प्रशंसित और स्वीकृत शिक्षिका हैं I 

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला अधिकारिता विभाग ने किस जिले में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?

(a) अजमेर

(b) कोटा

(c) नागौर

(d) जयपुर

Answer: B

राजस्थान के कोटा में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं का ऑटो रिक्शा ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है I

Q3. मुख्यमंत्री ने खेल विद्यालयों में पढ़ रहे आवासीय छात्र खिलाड़ियों को यूनिफॉर्म के लिए प्रतिवर्ष 1,000 रुपये के स्थान पर अब कितने रुपये देने को मंजूरी दी है?

(a) 3125

(b) 5236

(c) 8150

(d) 6250

Answer: C

मुख्यमंत्री ने सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, बीकानेर और राज्य के अन्य स्पोर्ट्स स्कूलों के खिलाड़ियों को यूनिफार्म के लिए 1000 रुपये प्रति वर्ष के स्थान पर 8150 रुपये प्रति वर्ष देने की अनुमति दी है।

Q4. 30वें मथुरादास माथुर अवॉर्ड के बारे में सत्य कथन हैं-

(a) जूनियर वर्ग में मुकुल चौधरी को दिया जाएगा।

 (b) सीनियर वर्ग में मानव सुथार को दिया जाएगा।

(c) सब जूनियर वर्ग में पर्व झालानी को दिया जाएगा।

(d) दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अनिकेत चौधरी को चुना गया है।

(e) उपर्युक्त सभी

Answer: E

Q5. राजस्थान के किस शहर में ‘PM eBus’ Sewa’ योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत पीपीपी मॉडल के तहत 169 शहरों को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी। पीएम-ईबस सेवा योजना की अनुमानित लागत 57,613 करोड़ रुपये होगी, जिसमें 20 हजार करोड़ राज्य वहन करेंगे और बाकी केंद्र सरकार फंड देगी।

Q6. शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ‘मिशन स्टार्ट’ कार्यक्रम के तहत ‘ई-एजुकेशन’ का शुभारंभ कब किया जाएगा?

(a) 9 सितम्बर 2023

(b) 12 सितम्बर 2023

(c) 5 सितम्बर 2023

(d) 15 सितम्बर 2023

Answer: C

Q7. सौर मिशन ‘आदित्य L1’ में उदयपुर के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गए पेलोड का क्या नाम रखा गया है?

(a) सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT)

(b) आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX)

(c) सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (SoLEXS)

(d) विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC)

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: 4 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!