WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 सितम्बर

4 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 सितम्बर-https://myrpsc.in

4 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (4 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 सितम्बर 2023

Q1. नारियल की खेती के लिए प्रसिद्ध किस गाँव को कृषि विभाग ‘मिनी गोवा के रूप में विकसित कर रहा है?

(a) मालपुरा, टोंक

(b) बड़ोला गाँव, टोंक

(c) खरनाल नागौर

(d) जामडोली , जयपुर

Answer: B

थड़ोला गांव (बड़ोला) को कृषि विभाग मिनी गोवा के रूप में विकसित कर रहा है।

अमरूद उत्कृष्टता केंद्र - देवड़ावास (टोंक)

✯ राजस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केन्द्र

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किसे विधि में डॉक्टरेट और डी. लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. दलबीर भंडारी, हेमा मालिनी 

(b) अवनि लेखरा, देवेन्द्र झाझड़िया

(c) एम एस स्वामीनाथन, विश्वनाथन आनंद

(d) दीया कुमारी, अशोक चांदना

Answer: A

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षान्त समारोह में हेमा मालिनी के अलावा हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश डॉ दलबीर भंडारी को विधि में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

Q3. राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों हेतु सरकार के किस संस्थान ने हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है?

(a) भारतीय थल सेना

(b) राजस्थान वन विभाग

(c) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (DIPR)

(d) राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC)

Answer: D

Q4. भरतपुर में आयोजित ‘26वें महारानी किशोरी दंगल‘ में राजस्थान केसरी का खिताब किसने जीता है?

(a) गामिनी चाहर

(b) सुमन शर्मा

(c) ईला अरुण

(d) सरिता मोर

Answer: B

Q5. ‘तारबंदी योजना’ के तहत कृषकों को कितना अनुदान दिया जा रहा है?

 (a) लागत का 30 प्रतिशत या 45 हजार रूपये जो भी कम हो

 (b) लागत का 25 प्रतिशत या 50 हजार रूपये जो भी कम हो

 (c) लागत का 50 प्रतिशत या 40 हजार रूपये जो भी कम हो

 (d) लागत का 60 प्रतिशत या 55 हजार रूपये जो भी कम हो

Answer: C

तारबंदी योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत कृषकों को तारबंदी के लिए राज्य सरकार द्वारा लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 48 हजार रुपये (जो भी कम हो) देय है। वहीं अन्य कृषकों के लिए लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये (जो भी कम हो) का अनुदान दिया जा रहा है।

ये भी जरूर पढ़ें: 3 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!