Q16. हाल ही में खबरों में रहा सोलोमन द्वीप निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में?
(a) उत्तर-पूर्वी प्रशांत महासागर
(b) दक्षिण-पूर्वप्रशांत महासागर
(c) दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर
(d) उत्तर-पश्चिम प्रशांत महासागर
Answer: C
सोलोमन द्वीप, पापुआ न्यू गिनी केपूर्व मेंओशिनिया मेंस्थित एक मेलानेशियन राष्ट्र है, जिसमें990 सेअधिक द्वीप हैं। इसकी राजधानी गुआडलकैनाल स्थित होनियारा हैएवं इस क्षेत्र में30,000 वर्षों का मेलानेशियन का समृद्ध इतिहास है।
Q17. समर्थ योजना (कपड़ा क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का एक मांग-संचालित और प्लेसमेंट-उन्मुख अम्ब्रेला कौशल कार्यक्रम है।
2. समर्थ केवल पूर्वोत्तर राज्यों को कवर करता है, जिससेमहिलाओं पर ध्यान केंद्रित करतेहुए SC, ST और हाशियेपर मौजूद श्रेणियों
सहित समाज केविभिन्न वर्गों को लाभ प्राप्त होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer: C
Q18. ‘भरतपुर प्रजामंडल’ निर्माण की घोषणा किस स्थान पर की गई थी?
(a) भूसावर
(b) बयाना
(c) आगरा
(d) रेवाड़ी
Answer: D
- भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना मार्च 1938 में रेवाड़ी (हरियाणा) में की गई थी। इसकी स्थापना किशनलाल जोशी ने की थी।
Q19. प्रच्छन्न बेरोज़गारी का आमतौर पर अर्थ होता है-
(a) बड़ी संख्या में लोग बेरोज़गार रहते हैं
(b) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य है
(c) वैकल्पिक रोज़गार उपलब्ध नहीं है
(d) श्रमिकों की उत्पादकता कम है
Answer: B
20. ’10वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल’ में ‘राजस्थानी सिनेमा श्रेणी में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड किस फिल्म को दिया गया है?
(a) प्यारो बाबुल
(b) शंखनाद
(c) बाबुल थारी लाडली
(d) वचन
Answer: B
Q21. राजस्थान में पहला उत्तर भारत का ‘उत्कर्ष पंचकर्म चिकित्सा केन्द्र’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) सिलोर गाँव, बूँदी
(b) चौंप गाँव, जयपुर
(c) करवड़, जोधपुर
(d) खेरुणा गाँव, बूँदी
Answer: A
Q22. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस गाँव में वीर दुर्गा दास की प्रतिमा का अनावरण किया है?
(a) कोलूमण्ड, जोधपुर
(b) देवतलाई, भीलवाड़ा
(c) सिलोरा, बूँदी
(d) सालवा कलां, जोधपुर
Answer: D
Q23. ’द बिग बुल’ नाम से प्रसिद्ध किस शख़्सियत का हाल ही में निधन हो गया है?
(a) राजेश झुनझुनवाला
(b) राकेश झुनझुनवाला
(c) डॉ. भरत झुनझुनवाला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: B
Q24. शहरी क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देने वाला राजस्थान देश में कौन-सा राज्य है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) चौथा
Answer: C
यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से शेयर करना ना भूलें।
Nicc
Ek safalta ke umid…..