29 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 अगस्त 2023

29 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 अगस्त 2023-https://myrpsc.in

29 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (29 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 अगस्त 2023

Q1. राजस्थान की किस महिला ने ‘मिस अर्थ इंडिया-2023’ का खिताब पहली बार जीता है?

(a) वैष्णवी शर्मा

(b) प्रियन सेन

(c) गरिमा विजय

(d) प्रियंका भास्कर

Answer: B

सीकर जिले की रहने वाली प्रियन सेन ने 'मिस अर्थ इंडिया-2023' का खिताब अपने नाम किया है।

प्रियंका भास्कर - दुबई में आयोजित हुई मिस इंडिया ग्लैमोन 2023 इन दुबई की प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब हासिल किया है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जून 2023

Q2. मुख्यमंत्री द्वारा राज्य जीव-जंतु कल्याण बोर्ड का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

(a) अमृता देवी

(b) रूमा देवी

(c) हिम्मताराम भाम्भू

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य जीव-जंतु कल्याण बोर्ड का नाम अमृता देवी के नाम से करने की घोषणा करते हुए कहा कि अमृता देवी का बलिदान सभी को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देता है।

Q3. राज्य की किस शिक्षिका का ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023’ के लिए चयन हुआ है?

(a) आशा रानी सुमन

(b) शीला आसोपा

(c) कृति भारती

(d) विकल्प (a) व (b) दोनों

Answer: D

राजस्थान की आशा रानी सुमन और शीला आसोपा शिक्षिका का ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023’ के लिए चयन हुआ है।

Q4. राज्य के किस पर्वतारोही ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा फहराकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है?

(a) ललित सैनी

(b) सुषमा बिस्सा

(c) भाविका सनाढ्य

(d) निवेदिता चौधरी

Answer: C

Q5. वन विभाग द्वारा राज्य में शाकाहारी वन्यजीवों का कुनबा बढ़ाने हेतु कहाँ ग्रासलैंड तैयार किया जाएगा?

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) अलवर

(d) जयपुर

Answer: B

Q6. राज्य में IPL की तर्ज पर चल रही “राजस्थान प्रीमियर लीग’ का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?

(a) कपिल देव

(b) रवि शास्त्री

(c) सौरव गांगुली

(d) सचिन तेंदुलकर

Answer: A

राज्य में IPL की तर्ज पर चल रही “राजस्थान प्रीमियर लीग’ का ब्रांड एंबेसडर कपिल देव को बनाया गया है। राजस्थान प्रीमियर लीग की ग्रैंड ओपनिंग 27 अगस्त को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हुई।

Q7. मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में यूनानी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है?

(a) राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय, जयपुर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: D

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर परिसर में यूनानी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। नवीन यूनानी महाविद्यालय के निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपये तक की राशि की स्वीकृति दी है।

ये भी जरूर पढ़ें: 28 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x