WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 अगस्त 2023

28 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 अगस्त 2023-https://myrpsc.in

28 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (28 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 अगस्त 2023

Q1. जी -20 डिजिटल इंनोवेशन अलायंस शिखर सम्मेलन में एग्री टेक के क्षेत्र में किस जिले के स्टार्टअप EF पॉलीमर को दूसरा स्थान मिला है?

(a) अजमेर

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) अनूपगढ़

Answer: B

G20-डिजिटल इनोवेशन एलायंस (DIA) शिखर सम्मेलन' 18 अगस्त को बेंगलुरु शहर में आयोजित किया गया।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. हाल ही में किसने दुनिया के सभी देशों के नए-पुराने बैंक नोट और सिक्कों का संकलन कर ‘हार्वर्ड वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ‘लंदन’ में अपना नाम दर्ज करवाया है?

(a) डॉ. रूमा देवी

(b) डॉ. कृति भारती

(c) कार्तिक बोहरा

(d) जितेन्द्रसिंह राठौड़

Answer: C

जयपुर के 19 साल के कार्तिक बोहरा ने दुनिया के सभी देशों के नए-पुराने बैंक नोट और सिक्कों का संकलन करके हार्वर्ड वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड (लंदन) में अपना नाम दर्ज करवाया है।

Q3. राज्य का पहला लोक देवता मंदिर कौन- सा है, जिसका प्रसाद डाक विभाग द्वारा घर-घर पहुँचाया जाएगा?

(a) गोगाजी, चुरू

(b) पाबूजी, फलोदी

(c) मल्लिनाथ जी, बाड़मेर

(d) बाबा रामदेव जी, जैसेलमेर

Answer: D

जैसलमेर स्थित लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर के प्रसाद और विभूति को अब श्रद्धालु देश में कहीं भी अपने घर बैठे मंगवा सकेंगे। इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने होली प्रसाद बाबा रामदेव मंदिर के नाम से सेवा शुरू की है।

Q4. स्मार्ट सिटीज मिशन (SCM) के तहत राज्य पुरस्कारों में राजस्थान का कौन- सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) चौथा

(c) पहला

(d) पांचवा

Answer: A

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) ने स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड की घोषणा की। राज्य पुरस्कारों में मध्य प्रदेश ने सर्वश्रेष्ठ 'राज्य पुरस्कार' जीता और तमिलनाडु दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।

इंदौर ने सर्वश्रेष्ठ 'राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार' जीता।

Q5. मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 30 हजार हस्तशिल्पियों एवं आर्टीजंस को कितने हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है?

(a) 7 हजार रुपये

(b) 10 हजार रुपये

(c) 4 हजार रुपये

(d) 6 हजार रुपये

Answer: B

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 30 हजार हस्तशिल्पियों एवं आर्टीजंस को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों एवं मेलों में उनके हस्तशिल्प उत्पादों को विक्रय करने के लिए ये राशि दी जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें: 27 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

28 August Rajasthan Current Affairs in Hindi 2023

हनुमानगढ़ में खुलेगा विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायालय

  • 25 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायालय खोले जाने की मंजूरी दी है।
  • हनुमानगढ़ में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायालय खोले जाने के लिए 9 पद सृजित होंगे। इनमें पीठासीन अधिकारी, स्टेनोग्राफर ग्रेड-|||,  शरिस्तेदार ग्रेड-||| तथा रीडर ग्रेड-||| के 1-1 पद, लिपिक ग्रेड-|| के 3 पद तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2 पद शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!