WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 अगस्त 2023

27 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 अगस्त 2023-https://myrpsc.in

27 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (27 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 अगस्त 2023

Q1. हाल ही में मुख्यमंत्री ने राज्य में कितने पेनोरमा बनाए जाने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?

(a) 3

(b) 4

(c) 7

(d) 9

Answer: C

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 7 स्थानों पर पेनोरमा बनाए जाने के लिए 35 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी प्रदान की है।

अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पेनोरमा, जैसलमेर के पोकरण में इन्दिरा महाशक्ति भारत पेनोरमा, भरतपुर के डीग में महाराजा सूरजमल पेनोरमा, जयपुर में स्वतंत्रता सेनानियों के पेनोरमा, भीलवाड़ा के आसींद में बगड़ावत सवाईभोज पेनोरमा, करौली में कैला देवी पेनोरमा तथा जालोर में वीरमदेव कान्हड़देव चौहान का पेनोरमा बनाए जाएंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. ’टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ के द्वितीय चरण में कितनी ग्राम पंचायतों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया हैं?

(a) 3,000 ग्राम पंचायतें

(b) 7,000 ग्राम पंचायतें

(c) 15,000 ग्राम पंचायतें

(d) 9,000 ग्राम पंचायतें

Answer: B

राज्य की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए प्रदेष की 7000 ग्राम पंचायतों में 'टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान' के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया है।

Q3. हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली मेवाड़ी फिल्म कौन-सी है?

(a) अंगूठो

(b) हाथ रुपया

(c) नजरानो

(d) बाबासा री लाडली

Answer: A

अंगूठो पहली मेवाड़ी फिल्म है, जो ओटीटी पर रिलीज हुई है। यह फिल्म उदयपुर के फिल्मकार कुणाल मेहता द्वारा निर्देशित की गई है।
इस फिल्म में वर्षों से चली आ रही जातिवाद और छुआछूत की गलत मानसिकता को दिखाया गया है।

Q4. मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को 2-2 सेट यूनिफार्म देने हेतु कितने करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है?

(a) 62.35 करोड़ रुपये

(b) 16.89 करोड़ रुपये

(c) 110.75 करोड़ रुपये

(d) 125.80 करोड़ रुपये

Answer: D

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए यूनिफार्म खरीद हेतु 125.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 2 सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म (2 टी-शर्ट एवं 2 पेन्ट) उपलब्ध करवाई जाएगी।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 16.89 लाख बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जाएगी।

Q5. बरवास माइक्रो सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है?

 (a) बूंदी

 (b) कोटा

 (c) जालौर

 (d) भीलवाड़ा

Answer: A

राजस्थान के युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने राज्य में 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली बूंदी ज़िले के बरवास माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया है।

Q6. राज्य सरकार द्वारा वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी का नाम बदलकर क्या रख दिया है?

(a) विजयदान देथा अकादमी

(b) प्राचीन संग्रहालय अकादमी

(c) वंश लेखक अकादमी

(d) कोमल कोठारी अकादमी

Answer: C

राज्य सरकार द्वारा वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी का नाम परिवर्तीत कर वंश लेखक अकादमी कर दिया है। 24 अगस्त 2017 को वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी का गठन किया गया था।

ये भी पढ़ें: 26 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!