WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan History MCQ in Hindi I राजस्थान इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q11. ‘बारह कोटडी’ नामक सामंती व्यवस्था का प्रचलन राजस्थान के किस जिले में था?

(a) आमेर

(b) मेवाड़

(c) बीकानेर

(d) मारवाड़

Answer: A

जयपुर के महाराजा पृथ्वीसिंह ने अपने 12 पुत्रों के नाम से स्थाई जागीर चलाई जिन्हें 'कोटड़ी' कहा जाता था। जयपुर में सामन्तों का वर्गीकरण 'बारह कोटड़ी' में किया गया। इनमें प्रथम कोटड़ी कच्छवाहों की भी जो राजावत कहलाये।

Q12. जेम्स टॉड ने किस शासक को राठौड़ों का यूलीसैस कहा है?

(a) महाराणा अजीत सिंह

(b) जसवंत सिंह

(c) वीर दुर्गादास

(d) राव चंद्रसेन

Answer: C

कर्नल जेम्स टॉड ने वीर दुर्गादास को ‘राठौड़ों का यूलीसेस’ कहा है। दुर्गादास राठौड़ को ‘मारवाड़ का अणबिंदिया मोती ’ व ‘मारवाड़ का उद्धारक’ भी कहा जाता है।

Q13. कौन राजस्थान में ‘मोटा राजा‘ के नाम से प्रसिद्ध था?

(a) सूर सिंह

(b) गज सिंह

(c) उदय सिंह

(d) जसवंत सिंह

Answer: C

Q14. आमेर के राजा भारमल ने अकबर की अधीनता कब स्वीकार की थी?

(a) 1557 ई. में

(b) 1560 ई. में

(c) 1562 ई. में

(d) 1566 ई. में

Answer: C

Q15. मेवाड़ के सिंहासन पर राणा सांगा का राज्याभिषेक कब हुआ था?

(a) 1508 ई. में

(b) 1509 ई. में

(c) 1510 ई. में

(d) 1511 ई. में

Answer: B

Q16. हल्दीघाटी का युद्ध अकबर और महाराणा प्रताप के बीच किस वर्ष लड़ा गया था?

(a) सन् 1572 ई. में

(b) सन् 1576 ई. में

(c) सन् 1583 ई. में

(d) सन् 1585 ई. में

Answer: B

Q17. तुंगा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?

(a) सन् 1777 ई. में

(b) सन् 1782 ई. में

(c) सन् 1787 ई. में

(d) सन् 1792 ई. में

Answer: C

जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह और मराठों के महादजी सिंधिया के बीच लड़ाई 28 जुलाई 1787 को तुंगा - माधोगढ़ के मैदानों में हुई थी और इसलिए इसे तुंगा का युद्ध कहा जाता था।

Q18. किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने अपनी राजधानी मेड़ता बनाई?

(a) भोजराज प्रथम

(b) वत्सराज प्रथम

(c) देवराज प्रथम

(d) नागभट्ट प्रथम

Answer: D

नागभट्ट प्रथम गुर्जर प्रतिहार वंश का प्रथम प्रतापी शासक हुआ जिसने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता , मेड़ता से भीनमाल, और फिर उज्जैन को बनाया।

Q19. निम्न में से कौन बीकानेर राज्य का दरबारी था?

(a) सुन्दरदास

(b) बांकीदास

(c) दयालदास

(d) नैणसी

Answer: C

बीकानेर रै राठौडा री ख्यात के रचनाकार दयालदास (1798-1891 ई) का जन्म 1798 ई में बीकानेर के कुड़ियां गाँव में हुआ था।

Q20. रावत जग्गा एवं रावत बाघ किस शासक के सरदार थे?

(a) राणा सांगा

(b) राणा कुम्भा

(c) राणा हम्मीर

(d) राणा प्रताप

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!