18 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 अगस्त 2023

18 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

18 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा किसे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) हरिप्रसाद शर्मा

(b) मेजर जनरल आलोक राज

(c) संजय कुमार श्रोत्रिय

(d) के. एल. श्रीवास्तव

Answer: B

मेजर जनरल आलोक राज को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जनरल आलोक राज का कार्यकाल तीन साल का होगा। पिछले महीने बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो गया था। पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कार्यकाल 7 अक्टूबर को पूरा होने वाला था।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. 19 अगस्त, 2023 को ‘तीज उत्सव’ राज्य के किस जिले में मनाया जाएगा?

(a) अजमेर

(b) बीकानेर

(c) जयपुर

(d) जोधपुर

Answer: C

  • छोटी तीज /श्रावणी तीज/हरियाली तीजः- श्रावण में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। छोटी तीज के दिन जयपुर में तीज माता की सवारी निकाली जाती है ।
  • कजली तीज/ बडी तीज/सातुडी तीज/बूढी तीज: भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। कजली तीज का मेला बूंदी में लगता है ।

Q3. महिला बाल विकास विभाग द्वारा वात्सल्य (पोस्टर केयर) अभियान के बारे में सत्य कथन हैं-

(a) इसके तहत 0 से 18 वर्ष तक की उम्र वाले बच्चों के लिए पारिवारिक परिवेश में पलने बढ़ने का अवसर देगा (गोद लेने का)।

(b) इसके लिए प्रदेश में बच्चो की के समाधान के लिए ‘बाल हक ई-बॉक्स’ लॉन्च किया गया है।

(c) इसके तहत गोद लेने वाले को प्रति बच्चा 4000 रुपये प्रति माह सरकारी सहायता भी मिलेगी।

(d) अधिकतम 1 आदमी 2 बच्चे गोद ले सकते हैं।

(e) उपर्युक्त सभी।

Answer: E

Q4. भुनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित जूनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में युग चेलानी ने कौन-सा 400 मीटर में पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक

(c) कांस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: 17 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5. मुख्यमंत्री की बजट 2023-24 घोषणा की स्वीकृति के बारे में सत्य कथन हैं-

(a) बीकानेर और अजमेर में बायोलॉजिकल पार्क बनाए जाएँगे।

(b) लक्ष्मणगढ़ सीकर में प्रदेश का दूसरा स्काउट आवासीय विद्यालय खोला जाएगा।

(c) जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जाएगा।

(d) बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार एवं रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।

(e) उपरोक्त सभी

Answer: E

Q6. जी-20 देशों की व्यापार और निवेश कार्य समूह की बैठक का आयोजन 21 से 22 अगस्त, 2023 को कहाँ किया जाएगा?

(a) मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर

(b) सज्जन गढ़ पैलेस, उदयपुर

(c) माउंट आबू, सिरोही

(d) रामबाग पैलेस, जयपुर

Answer: D

जी-20 के शिखर सम्मेलन के क्रम में 21 और 22 अगस्त को जी-20 के व्यापार एवं निवेश कार्यसमूह (टीआईडब्ल्यूजी) की चौथी बैठक तथा 24 एवं 25 अगस्त को व्यापार एवं निवेश मंत्रालयिक (टीआईएमएम) बैठक का आयोजन रामबाग पैलेस, जयपुर में किया जाएगा।

Q7. कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे 2023 के अनुसार नॉन मेट्रो एयरपोर्ट की श्रेणी में देश के 56 एयरपोर्ट्स में से राज्य का कौन-सा एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा है?

(a) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

(b) डबोक हवाई अड्डा

(c) महाराणा प्रताप हवाई अड्डा

(d) किशनगढ़ हवाई अड्डा

Answer: C

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से निर्धारित सर्विस क्वालिटी मापदंडों को ध्यान में रखकर साल में दो बार ग्राहक संतुष्टि सर्वे कराया जाता है। इसमें जनवरी से जून, 2023 के सर्वे में महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को 4.97 अंक मिले है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
• मुख्यालय: नई दिल्ली
• स्थापना की: 1 अप्रैल 1995

Leave a Comment

x