WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 अगस्त 2023

14 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

14 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए किस जज के ट्रांसफर करने की सिफारिश की है?

(a) जस्टिस समीर जे. दवे

(b) जस्टिस अरुण मोंगा

(c) जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जून 2023

Q2. IPL की तर्ज़ पर शुरू हो रहे ‘राजस्थान प्रीमियर लीग-2023’ में कौन-सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिका है?

(a) सोनू यादव

(b) दीपक हुड्डा

(c) महिपाल लोमरोर

(d) अनिकेत चौधरी

Answer: B

'राजस्थान प्रीमियर लीग-2023’ में सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक हुडा को 15.50 लाख में जयपुर इंडियंस ने खरीदा है। आईपीएल की तर्ज पर शुरू हो रहे राजस्थान प्रीमियर लीग की शुरुआत जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम से होगी।

Q3. बिना लाइसेंस गाना बजाने पर कोर्ट द्वारा कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत पहली बार सजा राज्य के किस जिले में दी गई है?

(a) टोंक

(b) पाली

(c) दौसा

(d) जयपुर

Answer: C

कॉपीराइट एक्ट के अनुसार बिना लाइसेंस किसी भी गाने का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता। कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 के तहत अपराध के लिए, प्रदान की गई सजा एक निश्चित अवधि के लिए कारावास की सजा है। यह अवधि छह महीने से कम नहीं होगी, लेकिन जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही जुर्माना भी हो सकता है।

Q4. नई दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य के कौन-से शिक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे?

(a) पंकज सोरल

(b) सुमन सोरल

(c) दुर्गाराम मूवाल

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: 13 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5. राजस्थान के कितने पुलिसकर्मी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित होंगे?

(a) 22

(b) 9

(c) 13

(d) 7

Answer: B

राजस्थान के नौ पुलिसकर्मी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित होंगे।

Q6. राजस्थान में लोक कला संग्रहालय किस जिले में स्थित है?

(a) पाली

(b) भीलवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!