WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 अगस्त 2023

11 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

11 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने हेतु कितने करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा की गई है?

(a) 50 करोड़ रुपए

(b) 80 करोड़ रुपए

(c) 100 करोड़ रुपए

(d) 90 करोड़ रुपए

Answer: C

मानगढ़ धाम हत्याकांड- 17 नवंबर, 1913 को मानगढ़ धाम (बाँसवाड़ा) में ब्रिटिश सेना ने विरोध में सभा कर रहे आदिवासियों पर गोलियाँ चला दीं, जिसका नेतृत्व गोविंद गुरु समुदाय के एक नेता ने किया था, जिसमें 1,500 से अधिक लोग मारे गए थे।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. हाल ही में चर्चित ठंडी बेरी बांध राज्य के किस जिले में स्थित है?

(a) कोटा

(b) पाली

(c) भरतपुर

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: C

ठंडी बेरी बांध राज्य के पाली जिले में स्थित है। 1978 में ठंडी बेरी बांध का निर्माण किया गया। ठंडी बेरी स्थल पर बने ठंडी बेरी बांध से 24 घंटे पानी बहता रहता है।
इस बांध की खासियत यह है कि यह कभी सूखता नहीं। यहां तक कि इस सदी के सबसे भीषण अकाल छप्पनिया काळ में भी बांध से अविरल धाराएं झरनों के रूप में बहती रहीं।

Q3. देश का पहला ‘इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी‘ की स्थापना कहाँ की जायेगी?

(a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) IIT, जोधपुर

(d) डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

Answer: A

सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर के चरक भवन में इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी बनेगा। यह इस तरह का देश का पहला इंस्टीट्यूट होगा और इसके लिए 2.81 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गई है।
सेक्सुअल वीकनेस, लेजर ट्रीटमेंट, कॉस्मेटिक प्रोसिजर से कई तरह के चर्म और गुप्त रोगों का इलाज इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी में हो सकेगा।

राज्य का प्रथम प्लाज़्मा बैंक- एसएमएस, जयपुर

NOTE: अभी केवल लंदन में ही इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजी है।

Q4. राजस्थान वन नीति-2023 के तहत राज्य में कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वन होने अनिवार्य है?

(a) 25 प्रतिशत

(b) 35 प्रतिशत

(c) 17 प्रतिशत

(d) 20 प्रतिशत

Answer: D

राजस्थान वन नीति-2023 का उद्देश्य वन क्षेत्रों से बाहर वनस्पति आवरण बढ़ाने पर विशेष ध्यान देते हुए राज्य में आगामी दो दशकों में वनस्पति आवरण को राज्य के भौगोलिक क्षेत्र के 20 प्रतिशत तक बढ़ाना है।

➤ राज्य की प्रथम वन नीति - 8 फरवरी, 2010

ये भी जरूर पढ़ें: 10 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5. मुख्यमंत्री ने ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ के तहत प्रथम चरण में कितनी महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की है?

(a) 20 लाख

(b) 40 लाख

(c) 50 लाख

(d) 35 लाख

Answer: B

‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ के तहत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देने की घोषणा की है। इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना के तहत राज्य की लगभग 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन वितरण किया जाना है।

 प्रथम चरण की शुरुआत- 10 अगस्त, 2023 बिरला आडिटोरियम (सभागार), जयपुर

प्रथम चरण में ऐसे चिरंजीवी परिवारों को स्मार्टफोन दिया जाएगा। जिनकी बेटियां सरकारी स्कूल की 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं। 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!