10 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 अगस्त 2023

10 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

10 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य के विद्यार्थियों और युवाओं में इनोवेशन स्किल बढ़ाने हेतु ‘I-START इनोवेशन स्कूल हब’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) उदयपुर

 (d) बाँसवाड़ा

Answer: B

राजस्थान के विद्यार्थियों और युवाओं में इनोवेशन स्किल बढ़ाने और उन्हें स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बीकानेर जिले के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब की स्थापना की जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. राज्य सरकार द्वारा राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी का गठन किया जाएगा, इसमें कुल कितने अधिकारी होंगे?

(a) चार

(b) आठ

(c) तीन

(d) सात

Answer: A

राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा सचिव सहित 4 अधिकारी होंगे। राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी जैन धर्म के लोक साहित्य के प्रकाशन एवं जैन समुदाय की पुरातात्त्विक धरोहरों एवं मंदिरों के पुनरुद्धार व संरक्षण हेतु कार्य करेगी। 

Q3. मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में ‘इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर’ की स्थापना की जाएगी?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा

Answer: D

बांसवाड़ा जिले के गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6.89 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

यह इनक्यूबेशन सेंटर उद्यमियों के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ इनक्यूबेशन स्थान, प्रयोगशाला, सभागार, टिंकरिंग लैब, एआर और वीआर सेटअप उपलब्ध कराएगा। 

Q4. हाल ही में राज्य के किस जिले में सबसे प्राचीन शाकाहारी डायनासोर थारोसोरस की नई प्रजाति के जीवाश्म अवशेष मिले हैं?

(a) बीकानेर

(b) झुंझुनू

(c) जैसलमेर

(d) भीलवाड़ा

Answer: C

जैसलमेर जिले में सबसे प्राचीन शाकाहारी डायनासोर थारोसोरस की नई प्रजाति के जीवाश्म अवशेष मिले हैं। ये जीवाश्म अवशेष 16.7 करोड़ साल प्राचीन है। थार रेगिस्तान में इसका जीवाश्म मिला, इसलिए इसे 'थारोसोरस इंडिकस' यानी भारत के थार का डायनासोर नाम दिया गया है।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने जीवाश्म की व्यवस्थित खोज व उत्खनन के लिए 2018 में कार्यक्रम शुरू किया था।

ये भी जरूर पढ़ें: 9 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5. हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होने वाली ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में राज्य की कौन-सी खिलाड़ी भारतीय दल शामिल होगी?

(a) मंजू बाला

(b) गौरांशी शर्मा

(c) वेदिका शर्मा

(d) भावना जाट

Answer: D

Q6. हाल ही में राज्य के किस विभाग को ‘ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवॉर्ड-2023’ से सम्मानित किया गया है?

(a) स्वायत शासन विभाग

(b) उद्योग एवं वाणिज्य

(c) जल संसाधन विभाग

(d) महिला व बाल विकास विभाग

Answer: C

राज्य के जल संसाधन विभाग को डिजिटल पहल की श्रेणी में ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। जल संसाधन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जल सूचना विज्ञान केंद्र को ‘जलवायु/आपदा प्रतिरोधी राज्य/शहर बनाने में डिजिटल पहल’ की श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है।

Q7. दुबई में आयोजित हुई ‘मिस इंडिया ग्लैमोन-2023 इन दुबई’ प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब किसने हासिल किया है?

(a) कविता सिहाग

(b) प्रियंका भास्कर

(c) वेदिका शर्मा

(d) वैष्णवी शर्मा

Answer: B

प्रियंका भास्कर ने दुबई में आयोजित हुई मिस इंडिया ग्लैमोन 2023 इन दुबई की प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब हासिल किया है। प्रियंका भास्कर झुंझुनूं जिले के खेतड़ीनगर की रहने वाली है।

Leave a Comment

x