दिल्ली में ओपन हुआ देश का पहला ओपन म्यूजियम पार्क

दिल्ली में ओपन हुआ देश का पहला ओपन म्यूजियम पार्क: दिल्ली में दिल्ली गेट के पास शहीदी पार्क को देश के पहले ओपन म्यूजियम पार्क के रूप में विकसित किया गया है। 8 अगस्त, 2023 को इसका उद्घाटन किया गया।

दिल्ली में ओपन हुआ देश का पहला ओपन म्यूजियम पार्क-https://myrpsc.in

दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) ने पार्क को ‘वेस्ट टू वंडर थीम’ के तहत विकसित किया है। इसमें राष्ट्र की धरोहरों, संस्कृतियों और मूल्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रतिकृतियां स्थापित की गई हैं।

​पार्क में 93 टू-डी मूर्तियां और 20 थ्री-डी मूर्तियों सहित 9 सेट और 3 गैलरियां भी विकसित की गई हैं।

4.5 एकड़ में बने इस पार्क में 250 टन मेटल के कबाड़ से भारत देश के शहीदों की शानदार मूर्तियां बनाई गई हैं। यहां लोगों को देश का गौरव इतिहास जानने का मौका मिलेगा।

पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए चंपा, कचनार, फाइकस एसपीपी, सिंगोनियम आदि जैसे लगभग 56 हजार पेड़ और झाड़ियां लगाई गई हैं।

Leave a Comment