बांसवाड़ा के गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में बनेगा इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर

बांसवाड़ा जिले के गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन एण्ड इनोवेशन सेंटर की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 6.89 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

इस निर्णय से आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं युवाओं में इनोवेशन स्किल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इस इन्क्यूबेशन एण्ड इनोवेशन सेंटर की स्थापना होगी। साथ ही, जनजाति क्षेत्र के युवाओं को नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सकेगा।

यह इनक्यूबेशन सेंटर उद्यमियों के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ इनक्यूबेशन स्थान, प्रयोगशाला, सभागार, टिंकरिंग लैब, एआर/वीआर सेटअप प्रदान करेगा।

इस इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर का प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों को मेंटर्स के साथ बातचीत के माध्यम से सीखे गए वैज्ञानिक सिद्धांतों और प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए प्रोत्साहित करना और सुविधा प्रदान करना है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Leave a Comment

x