8 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 अगस्त 2023

8 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

8 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत राजस्थान में कितने रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा?

(a) 17

(b) 55

(c) 49

(d) 34

Answer: B

‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत राजस्थान में 55 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा। जिनके पुनर्विकास पर 4000 करोड़ की लागत आएगी।

इस योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. फिल्मों को प्रमोट करने हेतु ‘राजस्थान टूरिज़्म’ ने कौन-सी टैगलाइन जारी की है?

(a) पधारो म्हारे देश

(b) रंगीला राजस्थान

(c) राजस्थान लगे कुछ अपना सा

(d) न जाने क्या दिख जाए

Answer: C

Q3. प्रदेश में आयोजित राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेल में कुल कितने खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है?

(a) 24 लाख 58 हजार

(b) 46 लाख 12 हजार

(c) 12 लाख 38 हजार

(d) 58 लाख 51 हजार

Answer: D

राजस्थान में 5 अगस्त से राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारम्भ हुआ। 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 4 स्तरीय होंगे। पंचायत स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय और राज्य स्तर पर खेले जायेंगे। ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

राजीव गांधी शहरी खेल तीन स्तरीय होंगे। नगर निकाय स्तर, जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। 

शहरी ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर), फुटबॉल (बालक/वर्ग), बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी।

Q4. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मनोज दीक्षित

(b) केएल श्रीवास्तव

(c) डॉ. सुनीता मिश्रा

(d) केशव सिंह ठाकुर

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: 6 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q5.हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्राप्त बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास और रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा कहाँ बनाए जाएँगे?

(a) पाली

(b) बाड़मेर

(c) शाहपुरा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

पाली के देसूरी में बीकाजी सोलंकी एवं बाड़मेर के जालीपा में ईशरदास का पैनोरमा बनेगा। इनमें 3-3 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, भीलवाड़ा के शाहपुरा में 4 करोड़ रुपए की लागत से रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा का निर्माण भी होगा। इनके निर्माण कार्य पर्यटन विकास कोष से कराए जाएंगे।

Q6. राज्य सरकार द्वारा जोगी, योगी, नाथ जाति वर्ग को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु किस बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड

(b) विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड

(c) गुरु गोरखनाथ बोर्ड

(d) वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड

Answer: C

यह बोर्ड जोगी, योगी, नाथ जाति वर्ग की समस्याओं को चिन्हित कर प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार को देगा।

बोर्ड में पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे।

Q7. नाबार्ड ने वर्ष 2023-24 में ग्रामीण सड़क व परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार को कितने करोड़ रुपये की प्रदान की है?

(a) 1586.37 करोड़

(b) 930.46 करोड़

(c) 926.44 करोड़

(d) 1974.07 करोड़

Answer: D

Leave a Comment

x