WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 अगस्त 2023

5 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

5 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में किसने जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद का पदभार ग्रहण किया है?

(a) आनंद श्रीवास्तव

(b) उमेश मिश्रा

(c) बीजू जॉर्ज जोसफ

(d) जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास

Answer: C

बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव थे। 1995 बैच के आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं। आनंद श्रीवास्तव को ADG लॉ एंड ऑर्डर में लगाया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: 4 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य की 15वीं विधानसभा में कुल कितने सत्रअयोजित हुए है?

(a) 10

(b) 8

(c) 11

(d) 9

Answer: B

Q3. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित प्रमोशनल फिल्मों की लॉन्चिंग कब की गई है?

(a) 4 अगस्त 2023

(b) 10 अगस्त 2023

(c) 6 अगस्त 2023

(d) 12 अगस्त 2023

Answer: A

4 अगस्त 2023 को राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई पांच प्रमोशनल फिल्मों की लॉन्चिंग जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्वारा की गई है। ये फिल्में घरेलू और विदेशी बाजारों में राज्य की टूरिस्म ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है।

Q4. देश की पहली एआई (AI) आधारित MEITY चेयर कहां स्थापित होगी?

(a) IIT, कोटा

(b) IIT, दिल्ली

(c) IIT, लखनऊ

(d) IIT, जोधपुर

Answer: D

देश की पहली एआई (AI) आधारित MEITY चेयर IIT, जोधपुर में स्थापित होगी।

Q5. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब कितनी आय वाले परिवार को 850 रुपये प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा?

(a) 10 लाख प्रतिवर्ष

(b) 5 लाख प्रतिवर्ष

(c) 8 लाख प्रतिवर्ष

(d) 25 लाख प्रतिवर्ष

Answer: C

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

शुरूआत: 1 May 2021
• 5 लाख रुपए तक केशलैस बीमा
• 2022-23 बजट में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया था।
• अब 2023-24 बजट के लिए इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!