WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 अगस्त 2023

3 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

3 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान में पहली बार कहां अयोजित होगा?

(a) दिल्ली

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) उदयपुर

Answer: D

राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ (भारत क्षेत्र) का चार दिवसीय सम्मेलन 20 अगस्त से 23 अगस्त तक राजस्थान के उदयपुर में होगा। राजस्थान में पहली बार होने वाले संसदीय संघ (सीपीए) के इस सम्मेलन में सभी राज्यों की विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, उपसभापति और सचिव भाग लेंगे।

राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ (भारत क्षेत्र)
 स्थापना: 1911

ये भी जरूर पढ़ें: 2 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य सरकार द्वारा मोती महल और अमरहॉल विरासतों के संरक्षण के लिए जीर्णोंद्धार की घोषणा की गई है, यह किस जिले से संबंधित है?

(a) सीकर

(b) जयपुर

(c) झुंझुनूं

(d) अलवर

Answer: C

जयपुर के खेतड़ी हाउस और झुंझुनूं के मोती महल और अमरहॉल (खेतड़ी) में जीर्णोंद्धार के कार्य होंगे। इनमें 2.05 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह राशि पर्यटन विकास कोष से स्वीकृत की गई है।

पर्यटन विकास कोष
• 2020-21 ➤ 100 करोड़
• 2021-22 ➤ 500 करोड़
• 2022-23 ➤1000 करोड़
• 2023-24 ➤ 1500 करोड़

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q3. राज्य में किस विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग में करोड़ो वर्ष पूर्व की चट्टानों व खनिजों के लाइफ सैम्पल संगृहीत हैं?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय, जयपुर

(d) मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: A

Q4. राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024 से साहित्यकारों को अलग-अलग श्रेणी में कितने लाख नकद पुरस्कार देने कि घोषणा की गई है?

(a) 9 लाख रुपये

(b) 11 लाख रुपये

(c) 5 लाख रुपये

(d) 7 लाख रुपये

Answer: B

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024 से साहित्यकारों को अलग-अलग श्रेणी में 11 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने कि घोषणा की गई है। 
राजस्थान साहित्यकारों को अलग-अलग श्रेणी में 11 लाख नकद पुरस्कार देने वाला पहला राज्य बन जाएगा। वर्तमान में हरियाणा साहित्य अकादमी आजीवन साहित्य साधना सम्मान में 7 लाख रुपए देती है।

➤ ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022-23

Q5. राज्य के किस क्षेत्र में पोटाश ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई है?

(a) बालोतरा, बाड़मेर

(b) खीदरपुर, करौली

(c) घड़सीसर, चूरू

(d) विकल्प (b) व (c)

Answer: D

राज्य के माइंस विभाग ने चुरू जिले के घड़सीसर और करौली सपोटरा के खीदरपुर पोटाश ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई- ऑक्शन की प्रक्रिया 31 जुलाई से आरंभ कर दी है।
देश में पोटाश खनिज डिपाजिट्स के आरंभिक खोज परिणामों के अनुसार देश का 95 प्रतिशत से भी अधिक पोटाश के भण्डार राजस्थान में संभावित है।

Q6. हाल ही में किसे ‘राजस्थान उर्दू अकादमी’ की ओर से फैलोशिप दी गई है?

(a) फतेह सिंह भाटी

(b) देवीलाल महिया

(c) शीन काफ निजाम

(d) डॉ॰ हुसैन रज़ा खान

Answer: C

राजस्थान उर्दू अकादमी के सालाना जलसे (वार्षिक सम्मान समारोह) में मशहूर लेखक, आलोचक व शायर जनाब शीन काफ निज़ाम साहब (जोधपुर) को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए फैलोशिप दी जायेगी।

राजस्थान उर्दू अकादमी अध्यक्ष - डा. हुसैन रजा खान

Q7. शहरी क्षेत्रों में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत राजस्थान में कितने फीसदी आवास बने हैं?

(a) 63 प्रतिशत

(b) 72 प्रतिशत

(c) 90 प्रतिशत

(d) 60 प्रतिशत

Answer: D

प्रधान मंत्री आवास योजना

➤प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) भारत सरकार द्वरा कार्यान्वित किया जा रहा है, भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन 25 जून 2015 को शुरू किया गया था।
➤मिशन के तहत शहरी क्षेत्र के सभी आवास हीनों को आवास उपलब्ध करना है I प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत सभी घरों मे शोंचालय, पानी, बिजली और रसोई जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल है I

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!