WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 अगस्त 2023

2 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

2 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. मानव तस्करी निषेध दिवस पर जारी रिपोर्ट के अनुसार तस्करी के सबसे ज्यादा बच्चे लाने हेतु कौन-सा शहर पहले स्थान पर है?

(a) दिल्ली

(b) जयपुर

(c) मुंबई

(d) जोधपुर

Answer: B

2016 से 2022 तक 21 राज्यों के 262 जिलों में बाल तस्करी के डाटा को संकलित किया गया। बाल तस्करी के मामलों में यूपी में अत्यधिक वृद्धि दर्ज की गई।

कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन (केएससीएफ) ने संयुक्त रूप से डाटा को संकलित किया है। जिन जिलों में बाल तस्करी के सर्वाधिक मामले सामने आए उनमें पहले स्थान पर जयपुर शहर है।

NOTE: प्रतिवर्ष 30 जुलाई को मानव तस्करी निषेध दिवस मनाया जाता है। 

ये भी जरूर पढ़ें: 31 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. हाल ही में अपनी सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु कौन-सा गाँव चर्चा में है?

(a) मोहराकलां, पाली

(b) वरणदार, पाली

(c) नारलाई, पाली

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

मोहराकलां, वरणदार और नारलाई पाली जिले के ये ऐसे गांव हैं जो न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि जागरूक भी है। गांव में कैमरे लगे हुए हैं। कैमरे लगाने के बाद पूरा गांव सुरक्षित है। गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति भी आता है तो उस पर नजर रहती है।

Q3. आयोध्या में राम मंदिर के फर्श पर राजस्थान के किस जिले से मार्बल लगाया जाएगा?

(a) दिल्ली

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) नागौर

Answer: D

अयोध्या के राम मंदिर में राजस्थान मकराना के सफेद संगमरमर मार्बल का उपयोग किया जाएगा। मकराना का यह मार्बल राम मंदिर के फर्श पर जड़ने से युगों तक रामभक्तों के पगफेरे का साक्षी रहेगा।

राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ किस्म मार्बल - मकराना (नागौर)
राजस्थान में सबसे बड़ी संगमरमर मंडी - किशनगढ़ (अजमेर) 

Q4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 जिलों के कितने गाँवों को अभावग्रस्त घोषित किया है?

(a) 1310

(b) 2350

(c) 1257

(d) 2588

Answer: D

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए 15 जिलों के 2588 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

NOTE: वर्ष 1951 में राजस्थान आपदा प्रबंधन सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना की गई हैं। वर्ष 2005 में राजस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम लाया गया एवं वर्ष 2007 में इसे लागू किया गया।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान का सामान्य परिचय

Q5. IPL की तर्ज पर देश के अन्य 16 राज्यों की तरह राजस्थान में भी RPL का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 19 अगस्त, 2023

(b) 24 अगस्त, 2023

(c) 11 सितंबर, 2023

(d) 15 अगस्त, 2023

Answer: A

आईपीएल की तर्ज पर अब राजस्थान में भी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 19 अगस्त से राजस्थान प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी। जिसमें कुल 6 टीमें भाग लेंगी।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

  • मुख्यालय – जयपुर
  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष – वैभव गहलोत
  • स्थापना – वर्ष 1931 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना अजमेर में की गई थी।

Q6. राज्य की किस महिला ने 54 साल की उम्र में BA उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है?

(a) रूमा देवी

(b) नीरू यादव

(c) रति सक्सेना

(d) भंवरी देवी शेखावत

Answer: D

राज्य की भंवरी देवी शेखावत ने 54 साल की उम्र में BA उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है। भंवरी देवी शेखावत किसान कॉलोनी, झुंझुनू की रहने वाली है।

Q7. ब्राज़ील में हुई ‘मूक बधिर बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में राज्य के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण व रजत पदक जीता है?

(a) पीयूष

(b) अभिनव शर्मा

(c) दीपांकर चक्रवर्ती

(d) गौरांशी शर्मा

Answer: A

हाल ही में आयोजित छठवीं वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में अभिनव शर्मा , गौरांशी शर्मा व पीयूष ने एकल में स्वर्ण पदक जीता है एवं मिक्स में रजत पदक जीता है

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!