WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 2nd Grade Re Exam Answer Key 30 July 2023 Shift 1

Q41. निम्नलिखित में से राजस्थान में किस प्रकार के वन सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं?

(1) शुष्क सागवान वन

(2) खैर वन

(3) मिश्रित पतझड़ी वन

(4) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन

Answer: 1

Q42. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में देश में मूँगफली उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान था?

(1) तीसरा

(2) चौथा

(3) पहला

(4) दूसरा

Answer: 4

Q43. राजस्थान में स्थित ‘वागड़’ नामक ऊबड़-खाबड़ सतह एवं विच्छेदित स्थलाकृति किस नदी कार्य के द्वारा निर्मित है?

(1) चंबल

(2) माही

(3) बनास

(4) लूनी

Answer: 2

Q44. निम्नलिखित में से राजस्थान के जिलों का कौन सा समूह दक्षिण पश्चिम मानसून से औसत वर्षा की मात्रा के अनुसार आरोही क्रम में सही ढंग से व्यवस्थित है?

(1) बून्दी, हनुमानगढ़, जयपुर, बाँसवाड़ा

(2) बाँसवाड़ा, बून्दी, जयपुर, हनुमानगढ़

(3) जयपुर, हनुमानगढ़, बून्दी, बाँसवाड़ा

(4) हनुमानगढ़, जयपुर, बून्दी, बाँसवाड़ा

Answer: 4

Q45. निम्नलिखित में से कौन सी नदियों का उद्गम मध्यप्रदेश में है ?

A. कालीसिन्ध

B. बेड़च

C. पार्वती

D. बाणगंगा

(1) C और D सही हैं।

(2) B और D सही हैं |

(3) A और C सही हैं।

(4) A और B सही हैं।

Answer: 3

Q46. गलत युग्म चुनिए :

(1) अरथूना मंदिर – डूंगरपुर

(2) त्रिपुरा सुंदरी मंदिर – बाँसवाड़ा

(3) सलीम सिंह जी की हवेली – जैसलमेर

(4) जसवंत थड़ा – जोधपुर

Answer: 1

Q47. उन जिलों के समूह का चयन कीजिए जहाँ 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत 60% से अधिक था।

(1) डूंगरपुर, उदयपुर तथा प्रतापगढ़

(2) डूंगरपुर, उदयपुर तथा दौसा

(3) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा उदयपुर

(4) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़

Answer: 4

Q48. खेरी तथा लोही नस्लें हैं:

(1) क्रमशः बकरी तथा भेड़ की

(2) क्रमशः भेड़ तथा बकरी की

(3) क्रमशः भेड़ तथा ऊँट की

(4) क्रमशः ऊँट तथा भेड़ की

Answer: 2

Q49. जनगणना 2011 के अनुसार, 2001 से 2011 तक संर्वाधिक शहरी दशकीय परिवर्तन दर (%) राजस्थान के निम्नलिखित किस जिले में पायी गयी?

(1) जयपुर

(2) कोटा

(3) जैसलमेर

(4) अलंवर

Answer: 4

Q50. कौन सा सुमेलित नहीं है?

उद्योगस्थिति

(1) टायर ट्यूब – अलवर

(2) पॉलिमर – शाहपुरा

(3) हाई टेक ग्लास – धौलपुर

(4) सफेद सीमेण्ट – निम्बाहेड़ा

Answer: 1

Q51. सुलतान अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति जो रणथम्भौर के किले की घेराबंदी के समय मारा गया था –

(1) नुसरत खाँ

(2) मुहम्मद खाँ

(3) उलूघ खाँ

(4) जलाल खाँ

Answer: 1

Q52. किस इतिहासकार ने हल्दीघाटी के युद्ध को गोगुन्दा के युद्ध के नाम से पुकारा है?

(1) अबुल फजल

(2) निजामुद्दीन अहमद

(3) अब्दुल कादिर बदायूँनी

(4) कर्नल जेम्स टॉड

Answer: 3

Q53. 1857 के स्वतन्त्रता संघर्ष के समय मेवाड़ का पॉलिटिकल एजेण्ट था –

(1) कर्नल मैलीसन

(2) मेजर मैक्मेसन

(3) मेजर शॉवर्स

(4) कर्नल ईडन

Answer: 3

Q54. निम्नलिखित में से किस पुरास्थल के निवासी वस्त्र – बुनाई की तकनीक से परिचित थे?

(1) बैराठ

(2) कालीबंगा

(3) बालाथल

(4) गणेश्वर

Answer: 3

Q55. किस अभिलेख में प्रतिहारों को सौमित्र (लक्ष्मण) से उद्भूत हुआ कहां गया है?

(1) उज्जैन अभिलेख

(2) कन्नौज अभिलेख

(3) ग्वालियर अभिलेख

(4) जोधपुर अभिलेख

Answer: 3

Q56. ललित – विग्रह राज नाटक का लेखक सोमदेव किस चौहान शासक का राजकवि था?

(1) जग्गदेव

(2) विग्रहराज IV

(3) पृथ्वीराज I

(4) अर्णोराज

Answer: 2

Q57. मत्स्य संघ का बृहत् राजस्थान में विलय कब हुआ?

(1) 18 अप्रैल, 1948

(2) 30 मार्च, 1949

(3) 15 मई, 1949

(4) 18 मार्च, 1948

Answer: 3

Q58. निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग कोशवर्द्धन दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है?

(1) तवनगढ़ दुर्ग

(2) सिवाना दुर्गं

(3) अलवर का बाला दुर्ग

(4) शेरगढ़ दुर्ग

Answer: 4

Q59. लोक देवता हरभूजी का मुख्य मन्दिर कहाँ स्थित है?

(1) कोलू में

(2) बेंगटी में

(3) साबला में

(4) सामलिया में

Answer: 2

Q60. 1942 में किस सत्याग्रही की जोधपुर जेल में भूख हड़ताल के दौरान मृत्यु हो गयी थी?

(1) गोपाल लाल पुरोहित

(2) तारक प्रसाद

(3) बालमुकुन्द बिस्वा

(4) शिवकरण थानवी

Answer: 3

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!