WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 2nd Grade Re Exam Answer Key 30 July 2023 Shift 1

RPSC 2nd Grade Re Exam Answer Key 30 July 2023 Shift 1: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रद्द किए गए ग्रुप ए और बी सामान्य ज्ञान जीके के पेपर की परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2023 को किया गया। आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 9760 पदों के लिए किया गया।

RPSC 2nd Grade Re Exam Answer Key 30 July 2023 Shift 1-https://myrpsc.in

NOTE: आपको बता दे सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण के कारण आयोग द्वारा 21 और 22 दिसंबर 2022 सेकंड ग्रेड ग्रुप ए और ग्रुप बी जीके के पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया था।

RPSC 2nd Grade Re Exam Answer Key 30 July 2023 Shift 1

Q1. राष्ट्रीय रसद नीति, 2022 के लक्ष्यों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है?

कथन (A) : वर्ष 2030 तक भारत में लॉजिस्टिक्स की लागत को घटाकर वैश्विक बेंचमार्क के करीब लाना ।

कथन (B) : वर्ष 2090 तक लॉजिस्टिक परफोरमेन्स इन्डेक्स के सर्वोच्च 25 देशों में भारत को लाना ।

(1) (A) और (B) दोनों सही हैं।

(2) ना तो (A) और ना ही (B) सही है।

(3) कथन (A) सही है ।

(4) कथन (B) सही है ।

Answer: 3

Q2. भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों के कागज विहीन व शून्य लागत पर रजिस्ट्रेशन के लिये निम्न में से कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है?

(1) चैम्पियन्स पोर्टल

(2) रेम्प पोर्टल

(3) समाधान पोर्टल

(4) उद्यम पोर्टल

Answer: 4

Q3. निम्न में से कौन से बजट में सरकार ने घोषणा की कि भारत में कृषकों को उनकी उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जायेगा?

(2) संघीय बजट 2021-22 में

(1) संघीय बजट 2020-21 में

(3) संघीय बजट 2018-19 में

(4) संघीय बजट 2019-20 में

Answer: 3

Q4. भारत में निम्न में से कौन सी संस्था भारतीय निर्यातकों और बैंकों को निर्यात साख बीमा सेवायें प्रदान करती हैं?

(1) विदेशी व्यापार का भारतीय संस्थान

(2) वाणिज्यिक मंत्रालय का विदेश व्यापार विभाग

(3) निर्यात साख गारण्टी निगम

(4) निर्यात साख बीमा निगम

Answer: 3

Q5. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता है –

(1) संसद के अधिनियमों के तहत उपलब्ध है ।

(2) कार्यकारी आदेशों के तहत उपलब्ध है ।

(3) संविधान में विशेष रूप से प्रदान किया गया है।

(4) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है ।

Answer: 4

Q6. भारतीय राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए ‘निर्यात तत्परता सूचकांक’ तत्परता सूचकांक’ (Export Preparedness Index) कौन तैयार करता है?

(1) वित्त आयोग, भारत सरकार

(2) नीति आयोग एवं प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान

(3) विदेश मंत्रालय

(4) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

Answer: 2

Q7. भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत महासंघ में अवशिष्ट शक्तियाँ दी गई:

(1) गवर्नर जर्नल

(2) संघीय विधायिका

(3) प्रांतीय विधानमंडल

(4) प्रांतीय गवर्नर

Answer: 1

Q8. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के तहत भारतीय जनसंख्या के किस वर्ग को वोट देने का अधिकार दिया गया था?

(1) केवल वे पुरुष जो कुछ निश्चित संपत्ति और शैक्षिक योग्यताएँ पूरी करते हों

(2) केवल वे महिलाएँ जो कुछ निश्चित संपत्ति और शैक्षिक योग्यताएँ पूरी करती हों

(3) भारत के सभी नागरिकों

(4) भारत में रहने वाले केवल ब्रिटिश नागरिकों

Answer: 2

Q9. भारतीय संविधान का कौन सा भाग राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों से संबंधित है?

(1) भाग – V

(2) भाग – IV

(3) भाग- III

(4) भाग- II

Answer: 2

Q10. भारत में राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए कौन सी पद्धति को अपनाया गया है?

(1) मनोनयन

(2) वंशानुगत

(3) प्रत्यक्ष निर्वाचन

(4) अप्रत्यक्ष निर्वाचन

Answer: 4

Q11. संविधान सभा के सदस्यों को निम्न में से किसने प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया?

(1) संघीय व्यवस्थापिका ने

(2) प्रांतीय और संघीय व्यवस्थापिका ने

(3) प्रांतों की जनता ने

(4) प्रांतों की विधानसभा नें

Answer: 4

Q12. संविधान सभा में निर्णय निम्न में से किस आधार पर लिए गए?

(1) सहमति और रज़ामंदी से

(2) अल्पमत से

(3) सर्वसम्मति से

(4) बहुमत से

Answer: 3

Q13. निम्न में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि संवैधानिक संशोधन भी भारत के संविधान के अनुच्छेद 13 के अधीन विधि है, जिन्हें मूल अधिकारों से असंगत होने पर शून्य घोषित किया जा सकता है?

(1) मिनर्वा मिल्स मामला

(2) मेनका गांधी मामला

(3) गोलकनाथ मामला

(4) केशवानंद भारती मामला

Answer: 3

Q14. किस ऐतिहासिक दिन, भारत और चीन के बीच पंचशील समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे?

(1) 29 अप्रैल, 1954

(2) 30 अप्रैल, 1954

(3) 26 अप्रैल, 1954

(4) 27 अप्रैल, 1954

Answer: 1

Q15. प्रसिद्ध पुस्तक ‘ट्वाइलाइट इन चाइना’ किसके द्वारा लिखी गई?

(1) जवाहरलाल नेहरू

(2) के. नटवर सिंह

(3) के. पी. एस. मेनन

(4) के. एम. पनिक्कर के.एम.

Answer: 3

Q16. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला थीं?

(1) विजया लक्ष्मी पंडित

(2) एनी बिसेंट

(3) अरुणा आसफ अली

(4) सरोजिनी नायडू

Answer: 1

Q17. लोकसभा का नेता कौन है?

(1) लोकसभा अध्यक्ष

(2) उपराष्ट्रपति

(3) राष्ट्रपति

(4) प्रधानमन्त्री

Answer: 4

Q18. 2019 के आम चुनावों में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशी कुल कितने स्थानों पर विजयी हुए?

(1) 342

(2) 397

(3) 405

(4) 272

Answer: 2

Q19. CII और FICCI हैं :

(1) परमाणु संधि

(2) आतंकवादी संगठन

(3) दबाव समूह

(4) राजनीतिक दल

Answer: 3

Q20. 31 अगस्त, 1989 को कौन सी संधि पर हस्ताक्षर हुए थे?

(1) आणविक अप्रसार संधि

(2) आई. आर. बी. एम. संधि आई.आर.बी.एम.

(3) जर्मनियों के एकीकरण की संधि

(4) आंशिक परीक्षण निषेध संधि

Answer: 2

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!