WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

31 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 जुलाई 2023

31 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

31 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. ओडिशा के कटक में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किसे 4 गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है?

(a) योग्या सिंह

(b) रितिका माथुर

(c) पूजा बिश्नोई

(d) फिरदौस कायमखानी

Answer: B

जोधपुर निवासी रितिका माथुर को उड़ीसा के कटक में संचालित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में हुए कन्वोकेशन कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। 

ये भी जरूर पढ़ें: 30 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. हाल ही में किसे ‘इंडिया एनिमल हेल्थ इंडस्ट्री अवॉर्ड-2023’ से नवाजा गया है?

(a) डॉ. जगदीश राणे

(b) डॉ. आर्तबन्धु साहू

(c) डॉ. ओ. पी. यादव

(d) मानाराम बालोच

Answer: B

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र (एनआरसीसी) के निदेशक डॉ.आर्तबन्धु साहू को 'इंडिया एनिमल हेल्‍थ इंडस्ट्री अवॉर्ड 2023' से नवाजा गया है । एग्रीकल्चर टूडे ग्रुप, नई दिल्ली की ओर से यह अवॉर्ड डॉ.साहू को एक्स्ट्राऑर्डनेरी लीडरशिप टैक्नोलॉजीकल एडवांसमेंट्स हेतु प्रदान किया गया है ।

Q3. राज्य के किस विश्वविद्यालय में कृषि व्यवसाय प्रबंधन (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) में व फूड किया टेक्नोलॉजी को पाठ्यक्रम शामिल जाएगा?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय,

Answer: A

Q4. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ’32वीं राष्ट्रीय (पुरुष/महिला) वुशू प्रतियोगिता’ में राजस्थान ने कितने पदक जीते हैं?

(a) 15

(b) 11

(c) 17

(d) 20

Answer: C

  • 7 स्वर्ण पदक
  • 10 कांस्य पदक

Q5. स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने किसे स्पोर्ट्स इंजरी और मेडि-टूरिज्म में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है?

(a) नवीन शर्मा

(b) आभा शर्मा

(c) राजीव महर्षि

(d) विकल्प (a) व (b)

Answer: D

Q6. निम्नलिखित में से किस विभाग द्वारा ‘मिशन वात्सल्य योजना’ का संचालन किया जाएगा?

(a) सामाजिक कल्याण विभाग

(b) बाल अधिकारिता विभाग

(c) महिला अधिकारिता विभाग

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बाल संरक्षण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण तथा बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों एवं कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य एवं प्रत्येक ज़िला स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन किया जाएगा। 

बाल अधिकारिता विभाग की शासन सचिव ने बताया कि उपेक्षित बालक-बालिकाओं को संस्थागत देखरेख की जगह अब पारिवारिक देखरेख के अंतर्गत पालन-पोषण देखरेख उपलब्ध हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!