WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जोधपुर की रितिका को मिले चार गोल्ड मेडल

जोधपुर की रितिका को मिले चार गोल्ड मेडल: जोधपुर निवासी रितिका माथुर को उड़ीसा के कटक में संचालित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में हुए कन्वोकेशन कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

जोधपुर की रितिका को मिले चार गोल्ड मेडल-https://myrpsc.in

कन्वोकेशन कार्यक्रम के दौरान उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश एस मुरलीधरन ने रितिका को बीएएलएलबी डिग्री की डिग्री प्रदान की।

रितिका को सैकंड रैंक इन बीए एलएलबी (ऑनर्स), हाइएस्ट स्कोर इन कॉमर्शियल लॉज, गर्ल स्टूडेंट हू गॉट हाइएस्ट मार्क्स इन बीए-एलएलबी एंड बीबीए-एलएलबी और बेस्ट ऑलराउंडर फीमेल स्टूडेंट की श्रेणी में सम्मान प्राप्त किया।

रितिका के पिता अनिल माथुर राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय में अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!