26 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 जुलाई 2023

26 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

26 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य विधानसभा में राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार विधेयक-2023 कब पारित हुआ?

(a) 20 जुलाई, 2023

(b) 22 जुलाई, 2023

(c) 24 जुलाई, 2023

(d) 19 जुलाई, 2023

Answer: C

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर 24 जुलाई, 2023 को राज्य विधानसभा ने राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार (रजिस्ट्रीकरण और कल्याण) विधेयक-2023 पारित किया है। 
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आजीविका अर्जित कर रहे लाखों गिग वर्कर्स के कल्याण के लिये विधेयक पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है।

ये भी जरूर पढ़ें: 25 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा घोषित मीरां पुरस्कारों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) वर्ष 2019-20 के लिए गोविंद माथुर की काव्यकृति ‘मुड़ कर देखता है जीवन’ को

(b) वर्ष 2020-21 के लिए डॉ. आर.डी. सैनी की गद्य कृति ‘प्रिय ओलिव’ को

(c) वर्ष 2021-22 के लिए डॉ. पद्मजा शर्मा की कृति ‘मोबाइल, पिक और हॉस्टल तथा अन्य कहानियाँ’ को

(d) वर्ष 2022-23 के लिए सक्सैना की काव्यकृति ‘हंसी एक प्रार्थना’ को

(e) उपर्युक्त सभी

Answer: D

राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा इन पुरस्कारों के तहत प्रतीक चिह्न के साथ एक निर्धारित राशि भी सम्मान्य साहित्यकार को दी जाती है।  

मीरां पुरस्कार (सर्वोच्च)

वर्षरचनाप्राप्तकर्ता
2019-20मुड़कर देखता है जीवनगोविंद माथुर
2020-21‘प्रिय ओलिव’डॉ. आर.डी. सैनी
2021-22‘मोबाइल, पिक और हॉस्टल तथा अन्य कहानियाँ’डॉ. पद्मजा शर्मा
2022-23‘हंसी एक प्रार्थना’रति सक्सैना

Q3. राज्य सरकार ने ई-मित्र कियोस्क पर बीमा सेवा वितरण हेतु किस कंपनी के साथ MoU किया है?

(a) IDFC First इंश्योरेंस

(b) HDFC इंश्योरेंस

(c) स्क्वायर इंश्योरेंस

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

राजस्थान सरकार ने राज्य भर में 78,000 ई-मित्र कियोस्क पर बीमा सेवा वितरण के लिए एक अग्रणी बीमा कंपनी 'स्क्वॉयर इंश्योरेंस' के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है।

Q4. केंद्रीय युवा मामले, खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘फिट इंडिया क्विज़-2022 में किस स्कूल को सम्मानित किया गया है?

(a) केंद्रीय विद्यालय नंबर-1, जयपुर

(b) रा. उ. माध्यमिक विद्यालय बावड़ी, जोधपुर

(c) सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़

(d) सैनिक स्कूल, झुंझुनूँ

Answer: A

प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के विजेता स्कूल को कुल 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली, जबकि स्कूल के 2 छात्रों की टीम को कुल 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Q5. राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल हेतु गठित तीन बटालियन के लिए कितने नवीन पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) 1072

(b) 2072

(c) 1572

(d) 3072

Answer: D

प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन होगा। राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की जाएगी। 
इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा। इनका गठन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर होगा।

Q6. कनाडा के विन्निपेग में होने वाले ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, 2023’ में राजस्थान पुलिस के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?

(a) 13

(b) 15

(c) 11

(d) 17

Answer: C

कनाडा के विन्निपेग में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2023 का आयोजन होगा। इसमें राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ी भाग लेंगे।

राजस्थान पुलिस के सेलेक्ट खिलाड़ी

1. शेर सिंह, सब इंस्पेक्टर, एथलेटिक्स
2. प्रवीण कुमार, कांस्टेबल, एथलेटिक्स
3. मीनू, सब इंस्पेक्टर, एथलेटिक्स
4. चतरू, कांस्टेबल, एथलेटिक्स
5. किरण बालियान, सब इंस्पेक्टर, एथलेटिक्स
6. बंटी नीलगर, कांस्टेबल, बॉडी बिल्डिंग
7. संजू कुमारी, कांस्टेबल, बॉडी बिल्डिंग
8. रजत चौहान, डीएसपी, आर्चरी
9. बृजेश यादव, सब इंस्पेक्टर, बॉक्सिंग
10. अजय सिंह, कांस्टेबल, स्विमिंग
11. देशराज, सब इंस्पेक्टर, रेसलिंग ग्रीको रोमन

Q7. चीन के चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में राजस्थान के कितने खिलाड़ियों ने भाग लिया है?

(a) 11

(b) 9

(c) 7

(d) 13

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: भारत का पहला निजी हिल स्टेशन लवासा

 

Leave a Comment

x