(A) चंदबरदाई
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) कन्हैयालाल सेठिया
(D) विजयदान देथा
Answer: C
‘पीथल और पाथल’ रचना कवि कन्हैयालाल सेठिया की है। पाथल और पीथल की ये कविता मेवाड़ी भाषा में अद्भुत कविता कहलाती है।
- पाथल: महाराणा प्रताप
- पीथल: पृथ्वी सिंह
कन्हैयालाल सेठिया का जन्म 11 सितम्बर, 1919 को राजस्थान के चुरू ज़िले में सुजानगढ़ नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम छगनमलजी सेठिया था तथा माता मनोहरी देवी थीं।
Q. ‘’राव जैतसी रो छंद’ के लेखक कौन थे?
(a) कवि रतनू चारण
(b) जोधराज
(c) बिठू सूजा
(d) गिरधर आसियां
Answer: C
राव जैतसी रो छंद एक ऐतिहासिक कृति है, जिसकी रचना बीठू सूजा द्वारा की गई थी।