WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 जुलाई 2023

21 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

21 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य का पहला ट्रांसजेंडर जन्म प्रमाण-पत्र किस नगर निगम द्वारा जारी किया गया है?

(a) नगर निगम ग्रेटर, जयपुर

(b) जोधपुर नगर निगम (उत्तर)

(c) जोधपुर नगर निगम (दक्षिण)

(d) नगर निगम कोटा

Answer: A

जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया है I आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने जयपुर की रहने वाली ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को जन्म प्रमाण पत्र दिया है I 

ये भी जरूर पढ़ें: 20 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. परीक्षाओं में डिजिटल मूल्यांकन लागू करने वाला राजस्थान का पहला तकनीकी विश्व- विद्यालय कौन-सा है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय

(d) IIT, जोधपुर

Answer: C

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपना कर परीक्षा प्रणाली में अपेक्षित सुधारों के साथ विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का सार्थक प्रयास किया गया हैं। डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली का उपयोग करके कम समय में अधिक संख्या में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा सकता है। मैन्युअल मूल्यांकन की तुलना में डिजिटल मूल्यांकन में त्रुटियों की संभावना कम होती है।

Q3. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में किस के सहयोग से ‘रेगुलर ‘लर्निंग सपोर्ट सेंटर’ की स्थापना की जाएगी?

(a) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (इग्नू), दिल्ली

(b) IIT, जोधपुर

(c) वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा

(d) वनस्थली विद्यापीठ निवाई, टोंक

Answer: A

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर नगर में स्थित है। 

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसका मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली (मैदान गढ़ी) में स्थापित है।

Q4. राज्य सरकार द्वारा अंगदान विषय को किस कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा?

(a) 10वीं कक्षा

(b) 8वीं कक्षा

(c) 12वीं कक्षा

(d) 9वीं कक्षा

Answer: B

राज्य में नेत्रदान एवं अंगदान को बढ़ावा देने के लिए आठवीं कक्षा में इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। अंगदान को बढ़ावा देने एवं ऑर्गन ट्रांसप्लांट संबंधी सेटअप सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के सम्पादन के लिए प्रदेश में प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी का गठन किया जाएगा।

मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम (THOA), 1994

  • इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सीय प्रयोजनों के लिये मानव अंगों के निष्कासन, भंडारण और प्रत्यारोपण को विनियमित करना है। साथ ही यह मानव अंगों के वाणिज्यिक प्रयोग को भी प्रतिबंधित करता है।
  • इस अधिनियम में किसी गैर-संबंधी के अंग प्रत्यारोपण को गैर-कानूनी घोषित किया गया था।

मानव अंग प्रत्यारोपण (संशोधन) अधिनियम, 2011

  • इस अधिनियम में मानव अंग दान के लिये प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रावधान किये गए थे। साथ ही अधिनियम के दायरे को और अधिक व्यापक कर उसमें ऊतकों (Tissues) को भी शामिल कर लिया गया था।
  • गौरतलब है कि 1994 के अधिनियम में सिर्फ अंगों को ही शामिल किया गया था।

ये भी जरूर पढ़ें: बिजोलिया शिलालेख (भीलवाड़ा)

Q5. हाल ही में किस जिले द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट मोनिका जाट और राष्ट्रीय पैरा स्वीमर पंकज कुमार को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन बनाया गया है?

(a) जयपुर

(b) पाली

(c) अजमेर

(d) बीकानेर

Answer: D

बीकानेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट मोनिका जाट और राष्ट्रीय पैरा स्वीमर पंकज कुमार को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन बनाया गया है। यह आइकन वीडियो, ऑडियो माध्यमों से मतदाताओं को प्रेरित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-द्वितीय एवं आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 से पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियों के दौरान डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन का जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग लिया जाएगा।

Q6. 19 जुलाई को विधानसभा में पारित ‘राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक- 2023’ के अनुसार राज्य मेला प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ होगा?

(a) जोधपुर

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) बीकानेर

Answer: C

19 जुलाई, 2023 को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक-2023 ध्वनिमत से पारित किया गया। राज्य में मेलों के सुरक्षित आयोजन, सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह विधेयक लाया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान मासिक करेंट अफेयर्स जुलाई 2023

Q7. राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को नंदघर के रूप में विकसित करने हेतु किस संस्था के साथ MoU किया गया है?

(a) रिलायंस फाउण्डेशन

(b) अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन

(c) सारथी ट्रस्ट फाउण्डेशन

(d) प्रथम एन.जी.ओ.

Answer: B

राजस्थान के 30 जिलों की 25 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को 750 करोड़ रुपए (प्रति आंगनबाड़ी 3 लाख रूपये) की लागत से मॉर्डन बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन के साथ एमओयू (MoU) किया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री: श्रीमती ममता भूपेश

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!