17 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 जुलाई 2023

17 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

17 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग से पहले राजस्थान के किस मूर्ति कलाकार ने चंद्रयान-3 का क्ले मॉडल तैयार किया है?

(a) लक्ष्मण व्यास

(b) नवरत्न प्रजापति

(c) अंकित सुथार

(d) नरेश कुमावत

Answer: B

जयपुर के मूर्ति कलाकार और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पदकधारी नवरत्न प्रजापति ने चंद्रयान को समर्पित एक क्ले मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल में अंतरिक्ष के नजारे के साथ चंद्रयान को चंद्रमा के करीब दिखाया गया है।
नवरत्न ने 2006 में सबसे छोटी लालटेन बनाई थी जिसकी ऊंचाई 2.3 सेंटीमीटर थी।

भारत ने 14 जुलाई 2023 को चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च कर दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें: 16 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. ’द ट्रैवल एंड लीज़र’ मैग्ज़ीन ने भारत के फेवरेट टॉप-5 रिसोर्ट में राजस्थान के किन रिसोर्ट को शामिल किया है?

(a) द आबेरॉय उदय विलास पैलेस, उदयपुर

(b) द लीला पैलेस

(c) द ताज लेक पैलेस

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q3. हाल ही में किसके द्वारा राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण व राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के पुनर्गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) हेमाराम चौधरी

(b) डॉ. बी. डी. कल्ला

(c) परसादी लाल मीणा

(d) अशोक गहलोत

Answer: D

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एसईआईएए) व राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (एसईएसी) के पुनर्गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

Q4. मुंबई में राज्य के किस अधिकारी को ‘एग्जमप्लरी लीडर ऑफ द ईयर’अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) नवीन महाजन

(b) जितेन्द्र कुमार सोनी

(c) पवन अरोड़ा

(d) ताराचंद मीणा

Answer: C

13 जुलाई, 2023 को मुंबई के ताज होटल में आवासन मंडल को ’एक्सीलेंस इन पीएसयू’ और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को ’एग्जमप्लरी लीडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड सम्मानित किया गया है?

Q5. 15 जुलाई, 2023 को राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया?

(a) परसादी लाल मीणा

(b) कलराज मिश्र

(c) विश्वेंद्र सिंह

(d) द्रौपदी मुर्मू

Answer: C

राजस्थान में घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य के साथ 15 जुलाई, 2023 को दो दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का उद्घाटन जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में हुआ। 
मार्ट का शुभारंभ पर्यटन मंत्री विशवेन्द्र सिंह, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने किया।

Q6. राजस्थान में 60 दिन का ‘टोबेको एंड ड्रग फ्री यूथ कैम्पेन’ चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

(a) नवीन जैन

(b) उषा शर्मा

(c) कलराज मिश्र

(d) शांति धारीवाल

Answer: A

प्रदेश में 60 दिन का ‘टोबेको एंड ड्रग फ्री यूथ कैम्पेन’ चलाया जाएगा। इस सिलसिले में शिक्षा विभाग और एनएचएम के संयुक्त तत्वावधान में आबूरोड स्थित बह्माकुमारीज में ‘की रिसोर्स पर्सन’ की ट्रेनिंग का आगाज हुआ। जिसका शुभारम्भ जयपुर से वीसी के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने किया है।

Leave a Comment

x